मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 28 नवम्बर को

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 28 नवम्बर रविवार को मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की जायेगी। परीक्षा पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 01.15 बजे तक आयोजित होगी। व्यापम को प्राप्त आनलाइन आवेदन के अनुसार गरियाबंद जिला में परीक्षा हेतु 1618 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जिले में कुल 07 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। है।

प्रवेश पत्र इंटरनेट के माध्यम से व्यापम के वेबसाईट से डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है। परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को अपने साथ मूल पहचान पत्र, जिससे उनका पहचान किया जा सके, जैसे- वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ई-आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस मूल प्रति के साथ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा जारी किया गया प्रवेश पत्र साथ में लेकर उपस्थित होने कहा गया है।

मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा हॉल में मोबाईल, कैल्कुलेटर, डिजीटल घड़ी एवं कंपास या पाउच लाना वर्जित है। कोविड-19 महामारी से बचाव को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन के कोविड के संबंध में प्रावधान का पालन आवश्यक है, परीक्षार्थी मास्क लगा कर ही परीक्षा हाल में उपस्थित होंगे। परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र में दिये गये निर्देश का अध्ययन करें एवं दिये गये निर्देशो का पालन करें।

परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र कुमार साहू को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय गरियाबंद के प्राचार्य डॉ. ए.आर.सी.जेम्स को-आर्डिनेटर व जिला प्रशासन की ओर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बद्रीश कुमार सुखदेवे, जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर, उप संचालक जिला योजना एवं सांख्यकी एस.के.बंजारे।

जिला खनि अधिकारी फागूलाल नागेश, उप संचालक (कृषि) गरियाबंद एफ.आर. कश्यप, श्रमपदाधिकारी देवेन्द्रनाथ पात्र, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाऐं डी.एस. ध्रुव को आबजर्वर नियुक्त किया गया है। उड़नदस्तादल में डी.एम.सी. श्याम कुमार चन्द्राकर को दल प्रभारी तथा नायब तहसीलदार मैनपुर सुश्री ख्याति कंवर एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख प्रवीण कुमार पोर्ते को दल सहायक बनाया गया है। 

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »