खाद्य एवं औषधि प्रशासन की वेबसाइट अपग्रेड : अब पंजीकरण आसान

रायपुर : राज्य शासन की खाद्य एवं औषधि  प्रशासन की वेबसाइट को अपग्रेड किया गया है जिससे  खाद्य सामग्रीा विक्रय करने वालों को आसानी होगी। विशेष सचिव डाॅ सी आर प्रसन्ना ने इस संबंध में आज बैठक ली।

सभी प्रकार की खाद्य सामग्री बेचने वाले होटलों,रेस्टोरेंट को इस वेबसाइट में पंजीकरण कराना अनिवार्य है।  वेबसाइट  अपग्रेड हो जाने से पंजीकरण में आसानी होगी। ऐसे व्यापारी जिनका वार्षिक टर्नओवर 12 लाख से कम है उन्हे वेबसाईट एफओएससीओएस.एफएसएसएआई,जीओवी.इन मे 100 रूपऐ के मामूली शुल्क में  पंजीकरण कराना होगा। इससे अधिक टर्न ओवर वाले विक्रेताओं को लाइसेंस लेने का नियम है जिसका शुल्क 2हजार प्रति वर्ष है। बैठक में उप संचालक श्री के डी कुंजाम सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »