फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने साझेदार रेस्टोरेंट्स को जीरो कमीशन पर ऑर्डर पहुंचाने की पेशकश
रायपुर : फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने अपने कारोबार को पटरी पर लाने में मदद के लिए अपने साझेदार रेस्टोरेंट्स को शून्य कमीशन पर ऑर्डर पहुंचाने की पेशकश की है। जोमाटो ने बुधवार को यह बात कही। कंपनी ने एक ब्लॉग पर कहा. कोरोना वायरस की महामारी के कारण शुरुआती नुकसान के बाद अब खाद्य कारोबार गति पकड़ रहा है। हालांकि. वृद्धि एक समान नहीं है। कंपनी ने कहा. हमारी पिछली रिपोर्ट में, हमने इस बारे में बात की थी कि कोरोना महामारी के कारण प्रारंभिक नुकसान के बाद ऑनलाइन फूड डिलीवरी व्यवसाय तेजी से ठीक हो रहा है। आज हम कोविड -19 से पहले सकल माल मूल्य (GMV) के मुकाबले 110 फीसद पर हैं।
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार खाद्य आपूर्ति सुरक्षित है और लोगों को खाद्य पैकेजिंग से ड़रना नहीं चाहिए। जोमाटो ने ब्लॉग में आगे लिखा. कंपनी ने मार्च में लॉकडाउन शुरू होने के बाद से 13 करोड़ से अधिक ऑर्डर डिलीवर किए हैं और खाने और इसकी पैकिंग के जरिए कोविड-19 संक्रमण के कोई भी मामले सामने नहीं आए हैं। अभी भी लाखों ग्राहक हैं जिन्होंने लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ऑर्डर नहीं दिए हैं। हमारा मानना है कि इनमें से कई अब घर के बने भोजन से ऊब जाएंगे और अब सुरक्षित और सहज विकल्प के साथ रेस्टोरेंट का खाना लेना शुरू करेंगे।
‘