लगातार नौवें हफ्ते घटा विदेशी मुद्रा भंडार, जानिए कितना बचा है गोल्ड रिजर्व

मुंबई/सूत्र : देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार नौवें हफ्ते गिरावट दर्ज की गई। 30 सितंबर 2022 को खत्म हुए हफ्ते में यह 4.854 अरब डॉलर घटकर 532.664 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 23 सितंबर को खत्म हुए पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 8.134 अरब डॉलर घटकर 537.518 अरब डॉलर रह गया था. 16 सितंबर, 2022 को समाप्त सप्ताह में यह 5.219 अरब डॉलर घटकर 545.652 अरब डॉलर रह गया। अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

आरबीआई द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 30 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में यह गिरावट मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा संपत्ति (Foreign Currency Assets) में कमी के कारण हुई, जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में भारत का एफसीए 4.406 अरब डॉलर घटकर 472.807 अरब डॉलर रह गया। डॉलर में मूल्यवर्ग, एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी गई यूरो, पाउंड और येन जैसी अन्य विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल है।

इसके अलावा समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य 28.1 करोड़ डॉलर घटकर 37605 अरब डॉलर रह गया. समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में देश का विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights) 16.7 करोड़ डॉलर घटकर 17.427 अरब डॉलर रह गया। समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ के साथ देश की आरक्षित स्थिति 4.826 बिलियन अमेरिकी डॉलर पर अपरिवर्तित रही।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »