सर्द फिजां में चुनावी गर्माहट, पूर्व जनपद अध्यक्ष तिल्दा वेदराम मनहरे ने किया मंदिर हसौद में कार्यालय का उद्घाटन
आदिल कैलाश/आरंग : आरंग विधानसभा क्षेत्र मे अभी से चुनावी सरगर्मी तेज, 2018 आरंग विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी से टिकट के प्रबल दावेदार रहे। पूर्व जनपद अध्यक्ष तिल्दा वेदराम मनहरे ने 11 दिसंबर को मंदिर हसौद में कार्यालय का उद्घाटन कर तीन साल पूर्व चुनावी फ़िज़ा बदलने के मूड में ।
कार्यालय के उद्घाटन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल। सतनामी समाज के गुरु परिवार कि करीबी राजमहंत रामनाथ मनहरे के भतीजे एवं तिल्दा जनपद पंचायत के तीन बार अध्यक्ष रह चुके, वेदराम मनहरे क्षेत्र मे जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित आरंग सीट से कांग्रेस पार्टी से टिकट के प्रबल दावेदार रहे थे। लेकिन बाजी डॉ.शिवकुमार डहरिया ले उड़े, वर्तमान सरकार में डॉ.शिवकुमार डहरिया नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री हैं। जो क्षेत्र की समस्यों को लेकर काफी सक्रिय हैं। लेकिन जिस तरह आरंग की जनता पिछले दो चुनाव में बदलाव किए है, उसे देखते हुवे राजनीति के पंडित भी कुछ कहने की जल्दी में नहीं हैं। शून्य से शिखर तक पहुंचने वाले किसान पुत्र जुझारू नेता वेदराम मनहरे पूरे आरंग विधानसभा में चर्चित नाम है क्षेत्र मे काफी संख्या में उनके समर्थक हैं।