प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अतंर्गत ई-कार्ड निःशुल्क प्रदाय
गरियाबंद : जिले में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अतंर्गत पंजीकृत समस्त शासकीय संस्थाओं जिला चिकित्सालय गरियाबंद,समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र-कौन्दकेरा, कोचवाय, खड़मा, अमलीपदर, उरमाल, झरगांव, रसेला कोपरा, कोसमी, पिपरछेड़ी, पाटसिवनी, मड़ेली, पाण्डुका, जामगांव एवं पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में ओपीडी एवं आई.पी.डी में आने वाले समस्त पात्र मरीजों का आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अतंर्गत पात्रतानुसार ई-कार्ड बनाकर निःशुल्क प्रदाय किया जा रहा है।
इसके तहत यदि कोई किसी भी बीमारी को लेकर उपरोक्त चिकित्सालय में जाते है, तो अपना आधार कार्ड,राशन कार्ड एवं मोबाईल नंबर साथ लेकर जाने से आपका योजनातंर्गत ई-कार्ड बनाकर दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि केद्र सरकार से संचालित आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत सामाजिक,आर्थिक एवं जातीय जनगणना 2011 के चयनित श्रेणीयों में सूचीबंद्व परिवारों कों प्रतिवर्ष रू. 5 लाख तक की स्वास्थ्य बीमा सहायता प्रदान की जाती है। साथ ही राज्य शासन द्वारा संचालित डॉ.खूबचंद्र बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का संचालन राज्य के खाद्य विभाग द्वारा जारी राशन कार्ड के आधार पर किया जा रहा है जिसमें अन्त्योदय एवं प्राथमिकता राशनकार्ड धारी परिवारों को 5 लाख रूपये तक एवं शेष ए.पी.एल परिवारों को 50 हजार रूपये तक स्वास्थ्य बीमा सहायता प्रदान किये जाने का प्रावधान है।
पात्र परिवारों को ईलाज की आवश्यकता होने के पूर्व ही योजनातंर्गत ई-कार्ड प्रदान कर दिये जाने से सर्वप्रथम हितग्राहियों को योजना में उनकी पात्रता की जानकारी होगी। एवं इसके अतिरिक्त उन्हें ईलाज की आवश्यकता होने पर या आपातकालीन ईलाज की जरूरत होने की स्थिति में ई-कार्ड बने रहने से ईलाज जल्द प्रदान किया जा सकेगा। तो देर न करे और अगर आप किसी भी बीमारी को लेकर सर्दी खासी को लेकर अस्पताल जा रहे है तो अपना आधार कार्ड ,राशन कार्ड एवं मोबाईल नंबर जरूर साथ लेकर जावे।