पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा, आयुष्मान योजना के लाभार्थी साढ़े चार करोड़ के पार

नई दिल्ली/सूत्र : हर नागरिक को मुफ्त इलाज की सुविधा देने के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य योजना चलाई जा रही है. इस योजना के जरिए लोगों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। इस योजना को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है। अभी तक इस योजना का लाभ लेने वालों की संख्या साढ़े चार करोड़ को पार कर चुकी है. योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है।

संसद में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही ‘आयुष्मान भारत योजना’ दुनिया की सबसे बड़ी ‘स्वास्थ्य सुरक्षा’ योजना बन गई है. उन्होंने कहा कि आज देश में साढ़े चार करोड़ लोगों को बिना एक रुपया खर्च किए इस योजना का लाभ मिला है। पिछले सितंबर में योजना के लाभार्थियों की संख्या 3.8 करोड़ थी, जो करीब तीन महीने में करीब एक करोड़ बढ़ गई है।

फ़ाइल फोटो

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम आने वाले दिनों में सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में इंटीग्रेटिव मेडिसिन के लिए एक अलग डिवीजन बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में शोध को प्रोत्साहित करने के लिए हम सभी के लिए संस्थानों के दरवाजे खोल रहे हैं। इसलिए तेजी से एम्स शुरू किया जा रहा है। पिछले हफ्ते पीएम मोदी ने गाजियाबाद, दिल्ली को तीन बड़े अस्पताल और मेडिकल कॉलेज दिए हैं।

आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने 2018 में की थी। इसके तहत देशभर में एक लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं। योजना के माध्यम से कैशलेस, पेपरलेस और पोर्टेबल स्वास्थ्य देखभाल और उपचार की सुविधा से योजना के लाभार्थियों की जेब पर भारी चिकित्सा व्यय का बोझ कम हुआ है। इसने गंभीर और लंबी बीमारी और महंगे इलाज के कारण लोगों को आर्थिक दिवालियापन से भी बचाया है।

आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए जिला अस्पताल या किसी बड़े सरकारी अस्पताल में आवेदन किया जा सकता है। वहीं ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट pmjay.gov.in पर भी किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के बाद आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना होगा। जिन्हें योजना के नेटवर्क अस्पताल में दिखाकर बिना पैसा दिए मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »