एक जून से बैंकिंग समेत होंगे ये 5 बड़े बदलाव, आम आदमी पर होगा सीधा असर

रायपुर : एक जून से देशभर में कई बदलाव होने जा रहे हैं। इनका सीधा असर आपकी जेब और जीवन पर पड़ेगा। इसलिए जरूरी है कि आप नियमों की जानकारी पहले से ही अपने पास रखें। हम आपको ऐसे 5 बदलावों के बारे में बता रहे हैं जो आपको प्रभावित करेंगे।

गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण सोने की हॉलमार्किंग का दूसरा चरण शुरू होगा। अब 256 पुराने जिलों के अलावा 32 नए जिलों में हॉलमार्किंग सेंटर खोले जाएंगे. अब इन सभी 288 जिलों में सोने के गहनों की हॉलमार्किंग अनिवार्य हो जाएगी। अब इन जिलों में सिर्फ 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के गहने ही बेचे जा सकेंगे। ये भी हॉलमार्किंग के बाद ही बिक सकेंगे।

एक्सिस बैंक बचत खाता नियमों में परिवर्तन एक्सिस बैंक ने सेविंग अकाउंट पर सर्विस चार्ज बढ़ाने का फैसला किया है। 1 जून से सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस बनाए रखने की लिमिट बढ़ा दी गई है। इसके तहत अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों को एक्सिस बैंक के सभी प्रकार के बचत खातों में 15,000 के बजाय न्यूनतम 25,000 रुपये या 1 लाख रुपये की सावधि जमा राशि रखनी होगी।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में लेनदेन शुल्क इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) के जरिए लेनदेन भी जून महीने से महंगा हो जाएगा। आईपीपीबी ने 15 जून से नकद लेनदेन शुल्क लगाने का फैसला किया है। नए नियमों के तहत हर महीने पहले तीन नकद निकासी, नकद जमा और मिनी स्टेटमेंट लेने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। मुफ्त लेनदेन के बाद प्रत्येक नकद निकासी या नकद जमा पर 20 रुपये और जीएसटी लगेगा, जबकि एक मिनी स्टेटमेंट लेनदेन पर 5 रुपये और जीएसटी लगेगा।

वाहनों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस होगा महंगा एक जून से दुपहिया, चौपहिया सहित अन्य बड़े वाहनों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस महंगा होने जा रहा है। यानी अब आपको थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के लिए ज्यादा प्रीमियम देना होगा। दोपहिया वाहनों के मामले में 150 सीसी से 350 सीसी के वाहनों का प्रीमियम 1,366 रुपये होगा, जबकि 350 सीसी से ऊपर के वाहनों के लिए प्रीमियम 2,804 रुपये होगा।

SBI से होम लोन लेना होगा महंगा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने होम लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (ईबीएलआर) को 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 7.05% कर दिया है, जबकि आरएलएलआर 6.65% प्लस क्रेडिट रिस्क प्रीमियम (सीआरपी) होगा। बढ़ी हुई ब्याज दरें 1 जून से प्रभावी होंगी। इससे होम लोन की ब्याज दरें बढ़ेंगी। पहले EBLR 6.65% था, जबकि रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) 6.25% था।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »