Gariaband Election: नगर विकास के रोडमैप के साथ कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला

गरियाबंद: नगरीय निकाय चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है, जहां नगर अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी गेंदलाल सिन्हा को वार्डों में व्यापक जनसमर्थन मिलता दिख रहा है। प्रचार के अंतिम दिनों में राजिम के पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल ने भी कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रैली निकालकर चुनावी माहौल को गरमा दिया।

घोषणा पत्र में विकास पर जोर

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में नगरीय विकास को प्राथमिकता दी है। इसमें स्वच्छ तालाबों का संरक्षण, सौंदर्यीकरण, महिला प्रसाधन सुविधा, ऑनलाइन भवन अनुज्ञा प्रणाली, वार्डवार सफाई व्यवस्था की पारदर्शिता, निशुल्क लाइब्रेरी, धूल-मुक्ति योजना, दशगात्र व बेटी विवाह में निशुल्क पानी टैंकर सुविधा जैसी कई योजनाओं को शामिल किया गया है।

इसके अलावा कांग्रेस ने स्ट्रीट वेंडर्स के लिए सुव्यवस्थित वेंडर जोन और पार्किंग स्थल बनाने की योजना को भी अपने एजेंडे में रखा है। कांग्रेस इन मुद्दों पर जनता से समर्थन मांग रही है और मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है। चुनाव में किसका पलड़ा भारी रहेगा, यह तो नतीजे ही तय करेंगे, लेकिन मौजूदा हालात में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »