गरियाबंद को मिला बड़ा तोहफ़ा: 18 करोड़ की स्वीकृति, बनेगा 100 बिस्तर का आधुनिक अस्पताल
गरियाबंद: जिलेवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में शासन ने गरियाबंद जिला चिकित्सालय के नवीन भवन निर्माण के लिए 18 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से जिला मुख्यालय में 100 बिस्तर वाला अत्याधुनिक अस्पताल भवन तैयार होगा।
यह स्वीकृति राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू के लगातार प्रयासों का परिणाम है। शासन से स्वीकृति पत्र जारी हो चुका है और अब शीघ्र ही शासकीय प्रक्रियाओं का पालन करते हुए भवन निर्माण का रास्ता साफ होगा।

विधायक ने जताया आभार
विधायक रोहित साहू ने इस स्वीकृति को जिले के लिए बड़ी सौगात बताते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल तथा वित्त मंत्री ओपी चौधरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिले के लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और स्थानीय स्तर पर ही आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
जिले को मिलेगा बड़ा लाभ
नवीन 100 बिस्तर जिला चिकित्सालय बनने से गरियाबंद के निवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। विधायक ने कहा कि सरकार जनस्वास्थ्य को प्राथमिकता देकर कार्य कर रही है और भविष्य में अस्पताल में और भी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी ताकि जिले की जनता को उच्च स्तरीय इलाज मिल सके।



