अंतर्राज्यीय चोर गिरोह पर गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 6 आरोपी गिरफ्तार; एक फरार

गरियाबंद: जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा की जा रही सख्त निगरानी और त्वरित कार्रवाई का बड़ा परिणाम सामने आया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में अमलीपदर थाना क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने ओडिशा और छत्तीसगढ़ में सक्रिय इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर 21 लाख 12 हजार 520 रुपये का मशरूका बरामद किया है। वहीं गिरोह का एक सदस्य अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

दरअसल, 14 अक्टूबर 2025 की रात अमलीपदर बस स्टैंड चौक स्थित चन्द्रशेखर सिंह ठाकुर के मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर 73 नग मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी कर लिए गए थे। रिपोर्ट पर थाना अमलीपदर में अपराध क्रमांक 115/25 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर विकास पाटले के नेतृत्व में थाना प्रभारी देवभोग निरीक्षक फैजुल होदा शाह, थाना प्रभारी अमलीपदर उपनिरीक्षक दिलीप मेश्राम एवं स्पेशल टीम गठित की गई। आसूचना के आधार पर टीम ने चांदाहांडी (ओडिशा), देवभोग एवं परसदा (रायपुर) में दबिश दी। पूछताछ में सूरज बारिक ने चोरी की वारदात को स्वीकार करते हुए गिरोह के अन्य 5 साथियों के नाम उजागर किए।

आरोपी के निशानदेही पर उसके घर से 96 नग मोबाइल कीमती 12,10,400 रुपये बरामद किए गए। इसी तरह देवभोग के दो अन्य प्रकरणों तथा उरमाल थाना क्षेत्र के एक प्रकरण में चोरी कर सोना-चांदी को रायपुर जिले के परसदा निवासी प्रीत मिस्त्री और दीप उर्फ ध्रुवा मिस्त्री को बेचे जाने का खुलासा हुआ। प्रीत मिस्त्री के घर दबिश के दौरान 43.4 ग्राम सोने के आभूषण, 2.109 किग्रा चांदी के आभूषण और मूर्तियां कीमती 8,45,120 रुपये एवं 57 हजार रुपये नगद जब्त किए गए। इसके साथ ही वारदात में प्रयुक्त एक ब्रेजा कार और एक मोटरसायकल भी जप्त की गई।

गिरफ्तार आरोपी
भुवनेश्वर बारिक, लिंगराज नेताम, भुपेंद्र नेताम, सूरज बारिक (सभी नवरंगपुर ओडिशा), देवाशीष राउत (ओडिशा) एवं प्रीत मिस्त्री (परसदा, रायपुर) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

फरार आरोपी
दीप उर्फ ध्रुवा मिस्त्री की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि चोरी से अर्जित संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई भी आगे की जाएगी।

पुलिस की इस बड़ी सफलता ने जिला और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय चोरों में खलबली मचा दी है और आम जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत किया है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »