Gas Booking: गैस सिलेंडर बुक करने का ये है आसान तरीका

रायपुर : जैसे-जैसे डिजिटल का विस्तार हो रहा है लोगों के लिए कई काम भी आसान हो गए हैं। इन कामों में अब गैस सिलेंडर की बुकिंग का काम भी बेहद आसान हो गया है। एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करना पहले एक लंबी और थकाऊ प्रक्रिया हुआ करती थी क्योंकि ऐसा करने का एकमात्र तरीका व्यक्तिगत रूप से एलपीजी डीलरशिप पर जाना था। हालाँकि, अधिकांश गैस प्रदाता अब ग्राहकों को ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक करने की अनुमति देते हैं, जिससे उनकी सेवाएँ अधिक उपभोक्ता-अनुकूल और पारदर्शी हो जाती हैं।
साथ ही गैस एजेंसी पर जाने या वितरक के साथ लगातार फॉलो-अप करने का कोई झंझट नहीं है। गैस सिलेंडर कभी भी, कहीं भी बुक किया जा सकता है। साथ ही इसमें आसान भुगतान पद्धति है और डिलीवरी ट्रैकिंग सेवा उपलब्ध है। अगर आप ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक करना चाहते हैं तो आप जिस कंपनी का सिलेंडर ले रहे हैं उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके अलावा थर्ड पार्टी ऐप जैसे पेटीएम, फोनपे, अमेजन, फ्रीचार्ज आदि से भी सिलेंडर बुक किया जा सकता है।