बहेराबुड़ा को विकास की सौगात, जल्द बनेगी पानी टंकी
गरियाबंद : जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत बहेराबुड़ा में बनने वाली नई पानी टंकी के निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन में पहुंचे राजिम विधानसभा विधायक व पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अमितेश शुक्ला, जहां गांव के लोगों ने भव्य स्वागत किया।
बता दें कि विधायक जैसे ही गांव बेहेराबुड़ा पहुंचे तो गांव के लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े. तथा फूलों की माला पहनाकर व संगीतमय संगीत से भव्य स्वागत किया गया। सैकड़ों युवाओं ने गांव के मुख्य मार्ग से भव्य बाइक रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए विधायक को भूमि पूजन स्थल तक पहुंचाया।
जहां विधायक ने पानी टंकी निर्माण कार्य के लिए 50 लाख रुपए का विधिवत भूमि पूजन एवं रंगमंच निर्माण, आहाता निर्माण अतिरिक्त कक्ष निर्माण देवगुड़ी निर्माण करके, 20 लाख का लोकार्पण किया। ग्रामीणों की मांग पर शीतला में सामुदायिक भवन के लिए 6 लाख रुपये देने घोषणा की गई। ग्राम पंचायत बेहेराबुड़ा के सरपंच मनीष ध्रुव व अध्यक्ष सरपंच संघ गरियाबंद ने विधायक का आभार व्यक्त किया।