ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब एटीएम से निकाल सकेंगे एक लाख रुपये

रायपुर/सूत्र : पीएनबी ने बताया है कि वीजा गोल्ड डेबिट कार्ड, प्लेटिनम मास्टर कॉर्ड और रुपे कार्ड पर एटीएम से निकासी की सीमा बढ़ाकर एक लाख रुपये की जा रही है. पहले ये कार्डधारक एटीएम से केवल 50,000 रुपये ही निकाल पाते थे। बैंक ने कहा है कि जल्द ही ग्राहकों की सुविधा के लिए डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन की लिमिट को और बढ़ाया जाएगा।

बैंक ने प्वाइंट ऑफ सेल यानी POS की लिमिट भी बढ़ा दी है। अब ऐसे कार्ड धारकों की दैनिक पीओएस सीमा को 1.25 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दिया गया है। इस कार्ड के जरिए अब किसी भी दुकान पर पीओएस के जरिए डेबिट कार्ड से 3 लाख रुपये तक का भुगतान किया जा सकेगा।

बैंक ने RuPay Select और Visa Signature जैसे कार्ड धारकों के लिए एटीएम कैश की दैनिक निकासी सुविधा को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1.5 लाख रुपये कर दिया है। इतना ही नहीं, ऐसे ग्राहकों के लिए पीओएस की सीमा अब 5 लाख रुपये होगी, जो पहले केवल 1 लाख 25 हजार रुपये हुआ करती थी।

बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वे अपने कार्ड की लिमिट खुद कस्टमाइज कर सकते हैं। यह काम इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, पीएनबी एटीएम, आईवीआर और बैंक शाखा में जाकर किया जा सकता है।

वर्तमान में, पीएनबी ग्राहकों के लिए एटीएम से दैनिक नकद निकासी की सीमा 25,000 रुपये है, जबकि एक बार में केवल 20,000 रुपये ही निकाले जा सकते हैं। ग्राहकों को फिलहाल पीओएस के जरिए 60,000 रुपये निकालने का मौका दिया जा रहा है। खास कार्ड्स पर यह लिमिट बढ़ाई जा रही है।

इसके अलावा ग्राहकों पर कैश में पैसे निकालने की अधिकतम सीमा भी 50 हजार रुपये तय की गई थी. अब तक वीज़ा गोल्ड डेबिट कार्ड धारकों की दैनिक नकद निकासी की सीमा 1.25 लाख रुपये थी, जबकि एटीएम से एक बार में केवल 20,000 रुपये ही निकाले जा सकते हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »