पॉलिसीधारकों के लिए खुशखबरी, वॉट्सऐप पर मिलेगी पॉलिसी की डिटेल

नई दिल्ली/सूत्र : भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। एलआईसी ने अपने ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप सेवा शुरू की है। एलआईसी की इस नई सेवा की मदद से आप फोन के जरिए ही आसानी से अपनी बीमा पॉलिसी से जुड़ी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। यानी अब आपको अपनी एलआईसी पॉलिसी से जुड़े काम के लिए एलआईसी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

आप अपने मोबाइल फोन के जरिए एलआईसी की व्हाट्सएप सेवा का लाभ उठा सकते हैं। एलआईसी ने ट्वीट कर इस सेवा की जानकारी दी है। जिसके मुताबिक 1 दिसंबर से सभी एलआईसी पॉलिसीधारकों के लिए व्हाट्सएप सेवा शुरू कर दी गई है। इस सेवा के जरिए बीमाधारक 11 सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसमें उस नंबर का भी जिक्र होता है, जिसकी मदद से आप अपनी एलआईसी व्हाट्सएप सेवा शुरू कर सकते हैं।

एलआईसी की व्हाट्सएप सेवा का लाभ लेने के लिए आपको एलआईसी द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबर पर हाय भेजना होगा। ऐसा करते ही आपको बीमा से जुड़ी सभी सुविधाओं का विकल्प दिया जाएगा। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार सेवा का चयन कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। एलआईसी के चेयरपर्सन एमआर कुमार ने इस सेवा की शुरुआत की जानकारी दी। खास बात यह है कि इस व्हाट्सएप सेवा का लाभ केवल वही पॉलिसीधारक उठा सकेंगे जिन्होंने अपनी पॉलिसी को एलआईसी पोर्टल पर पंजीकृत कराया है। यानी अगर आप इस सेवा का लाभ लेना चाहते हैं तो तुरंत एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर अपनी पॉलिसी को रजिस्टर करवा लें।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »