गोटूल खेल व प्रशिक्षण अकादमी खैरखेड़ा ने एस.पी व कलेक्टर का जताया आभार

कांकेर/पंकज कुमार : गोटूल खेल व प्रशिक्षण अकादमी खैरखेड़ा के कोच बंशी नेताम के नेतृत्व में तीन होनहार आदिवासी बेटियां आरती कुंजाम, कल्पना भास्कर, दसमत वट्टी नें हिमाचल के देव टिब्बा पहाड़ी जिसकी ऊंचाई 6001 मीटर है, वहाँ दूसरा इंद्रासन पर्वत जिसकी ऊंचाई 6221 मीटर है,जिसे बस्तर की आदिवासी बेटियों ने 22 जुलाई 2022 को फतेह किया,खास बात ये रही की इस पर्वत को पहली बार फतेह करने वालो में छत्तीसगढ़ के इन आदिवासी बेटियों नें अपना नाम दर्ज कर लिया है।

इस नवीन उपलब्धि के लिए गोटूल खेल व प्रशिक्षण अकादमी मुख्यालय खैरखेड़ा ने कांकेर कलेक्टर डॉ.प्रियंका शुक्ला व पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के अभुतपूर्ण योगदान व सतत् मार्गदर्शन के लिए आभार प्रकट किया आपको बता दे कि गोटूल स्पोर्ट्स अकादमी के जिला अध्यक्ष शिव तुमरेटी (जिला उपाध्यक्ष गोण्डवाना समाज जिला कांकेर) कार्यकारिणी अध्यक्ष विष्णु जुर्री, उपाध्यक्ष पवन नेताम, सचिव श्याम भोजराज मण्डावी, कृष्णा शोरी व साथियों और गोण्डवाना समाज के सतत् मार्गदर्शन और संरक्षण में संचालित हो रहा है।

वर्तमान में गोटूल खेल व प्रशिक्षण अकादमी मुख्यालय खैरखेड़ा के नेतृत्व में उपशाखा किरगोली,सिंगारभाट, कोकानपुर,खमदोढ़गी,सरोना कुल कांकेर जिले में 5 उप शाखायें सुचारु रूप से संचालित हो रही है व कोण्डागांव जिले के अड़ेंगा (केशकाल) में उपशाखा नियमित रुप से संचालित हो रहा है,गोटूल स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी जिला पुलिस बल /इण्डियन आर्मी, केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल आदि में चयनित होकर समाज का मान बढ़ा रहे हैं,वर्तमान में बस्तर फाइटर /आर्मी /एस.आई.भर्ती का  प्रशिक्षण और विभिन्न खेलो का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »