सरकार ने किया अलर्ट, इनकम टैक्स विभाग से वेरिफिकेशन का मेल? खाली हो सकता है अकाउंट

नई दिल्ली: सैलरीड क्लास के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 15 सितंबर है। इस बीच कई टैक्सपेयर्स ने आईटीआर भरना शुरू कर दिया है। साइबर ठग भी इसका फायदा उठाने के लिए सक्रिय हो गए हैं। वे टैक्सपेयर्स को तरह-तरह के मैसेज और ईमेल भेजकर ठगी कर रहे हैं। लोगों को फर्जी ईमेल भेजकर उनसे मैन्युअल वेरिफिकेशन मांगा जा रहा है। इसके साथ ही एक लिंक भी दिया जा रहा है जिस पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट खाली हो सकता है।

पीआईबी फैक्टचेक ने इस बारे में एक्स पर एक पोस्ट डालकर टैक्सपेयर्स से सावधान रहने को कहा है। इसमें कहा गया है कि इस तरह के ईमेल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से नहीं भेजे जा रहे हैं और टैक्सपेयर्स को इससे सतर्क रहने का जरूरत है। पीआईबी फैक्टचेक के मुताबिक टैक्सपेयर्स को मैसेज या ईमेल भेजकर मैन्युअल वेरिफिकेशन मांगा जा रहा है। इसमें बताया जा रहा है कि आपके रिफंड की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टैक्सपेयर्स को 50 हजार रुपये तक रिफंड देने का दावा किया जा रहा है।

सतर्क रहें

फर्जी ईमेल में टैक्सपेयर्स को कहा जाता है कि रिफंड का पैसा जल्दी ही उनके अकाउंट में भेजा जा सकता है। लेकिन इसके लिए उन्हें अकाउंट वेरिफाई करना है। इसके साथ ही एक लिंक भी दिया जाता है। अगर आपने इस पर क्लिक किया तो आपकी पर्सनल जानकारी ठगों के हाथ लग सकती है और वे आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं। आयकर विभाग इस तरह ईमेल के जरिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता है।

इस तरह के ईमेल का जवाब भी नहीं देना चाहिए क्योंकि इससे आपकी जानकारी चुराई जा सकती है। साथ ही कोई अटैचमेंट न खोलें क्योंकि इसमें वायरस हो सकता है। यह आपके कंप्यूटर को खराब कर सकता है। पीआईबी फैक्टचेक के मुताबिक यदि आपको इस तरह को कोई ईमेल आता होता है तो इसे https://incometaxindia.gov.in/pages/report-phishing.aspx पर रिपोर्ट कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Translate »