गरियाबंद जिले के नगरीय निकायों में शासकीय रिक्त भूमि तीस वर्षीय पट्टे पर प्राइम लोकेशन में उपलब्ध

गरियाबंद : राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा नगरीय क्षेत्रों में रिक्त भू-खण्ड के आबंटन एवं अतिक्रमित शासकीय भूमि के व्यवस्थापन और वार्षिक भू-भाटक के निर्धारण/वसूली के संबंध में राजस्व पुस्तक परिपत्र के वर्तमान प्रावधानों में संशोधन किये गये है।
जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी अनुसार राज्य शासन से नगरीय क्षेत्रों में 7500 वर्गफीट तक की शासकीय भूमि को तीस वर्षीय पट्टे पर आबंटित करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए हैं। जिले के नगरीय निकायों में रिक्त शासकीय भूमि संबंधित जानकारी अनुविभागीय अधिकारी(रा.)/तहसीलदार द्वारा जिला कार्यालय को उपलब्ध कराया गया। जिसके आधार पर नगर पालिका परिषद गरियाबंद के अंतर्गत खसरा न.978/1,2,3 का रकबा 10966, खसरा न.893 का रकबा 1250, खसरा न. 893 रकबा 1633, खसरा न. 884/2 रकबा 4288, खसरा न.82 रकबा 860। नगर पंचायत छुरा अंतर्गत खसरा न. 276 का टु. का रकबा 10890, खसरा न. 286 का टु. का रकबा 4356, खसरा न. 290 का टु. का रकबा 4356, खसरा न. 454 का टु. का रकबा 21780, खसरा न. 448 का टु. का रकबा 10890, खसरा न. 403/1 का टु. का रकबा 21780, खसरा न. 552 का टु. का रकबा 18513, खसरा न. 558 का टु. का रकबा 4356, खसरा न. 599 का टु.का रकबा 13068 । नगर पंचायत राजिम अंतर्गत खसरा न. 305 का टु. का रकबा 27442, खसरा न. 365/2 का टु.का रकबा 2318, खसरा न. 340/1 का टु-.का रकबा 1529, खसरा न. 799/6 का टु. का रकबा 43124, खसरा न. 899/1 का टु. का रकबा 16988, खसरा न. 432 का टु. का रकबा 6534 वर्ग फुट। नगर पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत खसरा न.2031 का रकबा 15246, खसरा न.2019 का रकबा 18513, खसरा न.2018 का रकबा 39204, खसरा न. 2000/1 का रकबा 37026, खसरा न. 1697 का टु.का रकबा 21780, खसरा न. 1694 का रकबा 6534, खसरा न. 1691 का टु. का रकबा 21780, खसरा न.1629 का टु.का रकबा 65340, खसरा न.1689 का रकबा 19602, खसरा न. 1679 का रकबा 13068, खसरा न. 372 का रकबा 11979, खसरा न. 445/1 का टु. का रकबा 65340 वर्गफुट है।
नगरीय क्षेत्रों के शासकीय रिक्त भूमि की जानकारी एन.आई.सी के माध्यम से जिला की वेबसाईट में अपलोड किया गया है। जिस किसी नागरिक को शासकीय रिक्त भूमि के आबंटन हेतु आवेदन करना है, तो संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (रा.)के समक्ष उपस्थित हो कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। भूमि आबंटन की प्रकिया संबंधी जानकारी अनुविभागीय अधिकारी (रा.) गरियाबंद/ राजिम के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। रिक्त भूमि जानकारी देखें