आईएसबीएम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल रामेन डेका

गरियाबंद: आई.एस.बी.एम. विश्वविद्यालय नवापारा (कोसमी) का द्वितीय दीक्षांत समारोह 24 दिसम्बर दिन मंगलवार को मनाया जाएगा। सुबह 11 बजे से विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष महामहिम रामेन डेका करेंगे। इस कार्यक्रम में दीक्षान्त भाषण मुख्य वक्ता लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. अशोक जिंदल कार्यपालक निदेशक एवं सी.ई.ओ. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर देंगे तथा अतिविशिष्ठ अतिथि के रूप में विष्णु देव साय मुख्यमंत्री छतीसगढ़ शासन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

दीक्षान्त समारोह को लेकर विश्वविद्यालय में तैयारियाँ पूरे जोरों पर चल रही हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बी.पी. भोल ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में विद्यार्थियों की विशिष्ट उपलब्धियों के लिए उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा पुरुस्कार दिए जायेंगे। विश्वविद्यालय ने शिक्षा, नवाचार और अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्टता स्थापित किया है। इस समारोह का उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों का सम्मान करना और उन्हें अपने करियर की नई ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए प्रेरित करना है।

गौरतलब है कि इस समारोह में महामहिम द्वारा सत्र 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 के छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी। इस दीक्षांत समारोह में शोधकार्य पूर्ण कर चुके शोधार्थियों को विद्यावाचस्पति की उपाधियां प्रदान की जाएंगी तथा पत्रोपाधि, स्नातक एवं स्नाकोत्तर का पाठ्यक्रम पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं को उपाधियाँ दी जाएगी। इसके साथ ही स्नातक, स्नाकोत्तर एवं पत्रोपाधि में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को स्वर्ण पदक दिए जायेंगे।