फरवरी में GST कलेक्शन 1.33 लाख करोड़ रुपए, एक वर्ष पहले की तुलना में 18% की वृद्धि

रायपुर : वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का फरवरी माह में संग्रह 1,33,026 करोड़ रुपये रहा. यह जानकारी सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में दी गई है। एक साल पहले इसी महीने की तुलना में इस बार इसमें 18% की वृद्धि हुई है। डेली कलेक्शन का औसत लें तो जनवरी से ज्यादा कलेक्शन हुआ है, क्योंकि फरवरी 28 दिनों का रहा है जबकि जनवरी 31 दिनों का था। जनवरी में औसत दैनिक संग्रह 4,464.32 करोड़ रुपये था, जो फरवरी में बढ़कर 4,750.92 करोड़ रुपये हो गया।

इस बार फरवरी 2020 की तुलना में 26% की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही जीएसटी उपकर संग्रह भी पहली बार 10,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है। जुलाई 2017 के बाद यह लगातार पांचवीं बार है जब कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। इससे पहले जनवरी महीने में यह 138,394 करोड़ रुपये थी, यानी इसमें 5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी आई है।

आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2021 में कुल कलेक्शन 1,29,780 करोड़ रुपये था, जबकि नवंबर में 1.31 लाख करोड़ रुपये था। फरवरी 2021 में 1,13,143 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार 20 हजार करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। आंकड़ों के अनुसार, आयातित वस्तुओं से जीएसटी राजस्व घरेलू लेनदेन की तुलना में 38% अधिक रहा है।

सरकार ने सीजीएसटी के तहत 26,347 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के तहत 21,909 करोड़ रुपये का निपटान किया है। CGST का मतलब केंद्र सरकार और SGST का मतलब राज्य सरकार का राजस्व है। केंद्र और राज्य सरकार के नियमित निपटान के बाद सीजीएसटी 50,782 करोड़ रुपये और एसजीएसटी 52,688 करोड़ रुपये रहा।

राजस्व में यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है, जब जनवरी में कुछ राज्यों में कोरोना के कारण प्रतिबंध लगाए गए थे। यह इस बात का भी संकेत दे रहा है कि कोविड की तीसरी लहर का ज्यादा असर नहीं दिखा है और चौथी तिमाही भी ठीक रहने वाली है। सोमवार को आए अर्थव्यवस्था के आंकड़ों पर इसका असर जरूर पड़ा। तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 5.4% रही, जो दूसरी तिमाही की तुलना में 3% कम थी। हालांकि चौथी तिमाही में भी जीडीपी पर असर पड़ने की संभावना है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »