सरकार की कमाई में इजाफा, दिसंबर में 15% बढ़ा जीएसटी कलेक्शन

नई दिल्ली/सूत्र : दिसंबर में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया. वित्त मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। दिसंबर लगातार 10वां महीना है जब GST रेवेन्यू 1.40 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रहा है। इससे पहले नवंबर में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 1.46 लाख करोड़ रुपये रहा।

अप्रैल में जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। अक्टूबर में अब तक का दूसरा सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन 1.52 लाख करोड़ रुपए रहा है। दिसंबर 2022 में माल के आयात से राजस्व आठ प्रतिशत अधिक था और समीक्षाधीन अवधि में घरेलू लेनदेन से राजस्व में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘दिसंबर 2022 के दौरान एकत्र किया गया सकल जीएसटी राजस्व 1,49,507 करोड़ रुपये है। इसमें सीजीएसटी 26,711 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 33,357 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 78,434 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जमा 40,263 करोड़ रुपये सहित) और 11,005 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जमा 850 करोड़ रुपये सहित) शामिल हैं।

दिसंबर 2021 के दौरान प्राप्त राजस्व की तुलना में इस बार माल के आयात से राजस्व 8% अधिक था। जबकि घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व 18% अधिक था। वित्त मंत्रालय ने आगे कहा, ‘सरकार ने नियमित निपटान के तौर पर आईजीएसटी से सीजीएसटी में 36,669 करोड़ रुपये और एसजीएसटी में 31,094 करोड़ रुपये का निपटान किया है। दिसंबर 2022 में नियमित निपटान के बाद केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 63,380 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 64,451 करोड़ रुपये है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »