गरियाबंद : ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला एवं पुरूष पद हेतु सत्यापन उपरांत 18 नवम्बर तक दावा-आपत्ति आमंत्रित

गरियाबंद : स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) एवं (पुरूष) पद हेतु प्राप्त आवेदनों का दस्तावेज सत्यापन उपरांत पात्र-अपात्र की सूची तैयार कर दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.आर. नवरत्न से मिली जानकारी अनुसार संवर्गवार मेरिट अभ्यर्थी का दस्तावेज सत्यापन किया गया। परीक्षण उपरांत पात्र-अपात्र अभ्यर्थी की सूची जिले के वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट गरियाबंद डॉट जीओवी डॉट इन और विभागीय वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट सीजी हेल्थ डॉट एनआईसी डॉट इन पर अवलोकन कर सकते हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को दावा-आपत्ति करना है तो वे निर्धारित प्रारूप में संलग्न कर विभाग के ई-मेल आईडी एएनएमदावाआपत्ति2020 एड द रेड जीमेल डॉट कॉम में 18 नवम्बर 2020 तक कार्यालयीन समय 5 बजे तक स्वप्रमाण दस्तावेज संलग्न करते हुए दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। ई-मेल के अतिरिक्त किसी भी अन्य माध्यम से दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किये जायेंगे।