कैसे करें एलआईसी की बीमा सखी योजना में आवेदन, जानें ट्रेनिंग के दौरान कितने मिलेंगे रुपये
रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पानीपत से एलआईसी की बीमा सखी योजना लॉन्च की. महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से शुरू की है इस स्कीम की शुरुआत के बाद महिलाओं की भागीदारी और बढ़ जाएगी. एलआईसी में महिला एजेंटों की संख्या लगभग 7.4 लाख है।
महिलाओं को दी जाएगी 3 साल की ट्रेनिंग
जो भी महिलाएं एलआईसी की बीमा सखी बनना चाहती हैं, उन्हें सरकार के द्वारा तीन साल की ट्रेनिंग दी जाएगी. सरकार ने लक्ष्य रखा है कि इस योजना से लगभग 2 लाख महिलाओं को जोड़ा जाएगा. आवेदन करने के बाद महिलाओं को ट्रेनिंग के लिए चुना जाएगा. 3 साल की ट्रेनिंग के बाद परीक्षा ली जाएगी, जिसके बाद महिलाऐं विकास अधिकारी भी बन सकती हैं।
कितना मिलेगा पैसा
तीन साल की ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को पैसा भी मिलेगा. जिसमें पहले साल 7,000 प्रति माह, दूसरे साल 6,000 रुपये प्रति माह और तीसरे साल 5,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. इसके अलावा महिलाएं कमीशन से भी कमाई कर सकती हैं।
एलआईसी की बीमा सखी योजना के लिए पात्रता
• 18 से 70 साल की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
• महिलाओं ने कम से कम 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
एलआईसी की बीमा सखी योजना के लिए आवेदन
• आवेदन करने के लिए जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/test2 पर जाना होगा
• क्लिक करने के बाद आपको क्लिक ‘हियर फॉर बीमा सखी’ का विकल्प दिखेगा. उस पर क्लिक करें. जिसके बाद फॉर्म खुलेगा।
• फॉर्म में नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, पता, ईमेल आईडी जैसी सभी जरूरी जानकारियां सावधानीपूर्वक भरें।
• यदि आप किसी भी प्रकार से एलआईसी से जुड़े हैं, जैसे कर्मचारी, एजेंट, डेवलपमेंट ऑफिसर हो तो उसके बारे में भी जानकारी दर्ज करनी पड़ेगी।
• सभी जानकारियां भरने के बाद कैप्चा कोड भरें और फॉर्म को सबमिट कर दें।