पीएम किसान की 14वीं किस्त: पैसा चाहिए तो फटाफट कर लें ये 2 जरूरी काम

रायपुर : पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है। अभी तक इस योजना की 13 किस्तें लाभार्थी किसानों के खातों में अंतरित की जा चुकी हैं। अब जल्द ही किसानों को योजना की 14वीं किस्त मिलने वाली है। माना जा रहा है कि मई महीने में सरकार पीएम किसान का पैसा किसानों के बैंक खातों में डाल सकती है. यदि आप पात्र किसान हैं और अभी तक योजना में पंजीकरण नहीं कराया है तो शीघ्र करा लें। पीएमकेएसएनवाई में पंजीकृत किसान ई-केवाईसी व भूमि सत्यापन का कार्य भी करवा लें, ताकि आपको किस्त का पैसा मिल सके।
पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थी किसानों को एक साल में 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है। यह प्रत्येक 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में दिया जाता है। पीएम किसान की ये किस्तें सीधे लाभार्थी किसानों के खातों में भेजी जाती हैं। ये किश्तें अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च महीने में भेजी जाती हैं।
ई-केवाईसी है जरूरी – अगर आप पीएम किसान की 14वीं किस्त पाना चाहते हैं तो आपका ई-केवाईसी पूरा होना चाहिए। अगर आपने अभी तक केवाईसी नहीं कराया है तो जल्द करा लें। किसान अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर या फिर पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
भू-सत्यापन भी अनिवार्य – पीएम किसान की 14वीं किस्त लेने के लिए जमीन का सत्यापन होना भी जरूरी है. अगर ऐसा नहीं है तो आपको पीएम किसान की किस्त नहीं मिल पाएगी. लाभार्थी किसान अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में जाकर भूमि सत्यापन करा सकते हैं।