बाइक सवारों के लिए जरूरी खबर, 1 अप्रैल से पहले करें ये काम, होगा फायदा

सूत्र/नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की खबरों के बीच महंगाई का एक और झटका लगने वाला है. यह हिट आपकी निजी कार या दोपहिया वाहन के लिए मोटर बीमा के प्रीमियम में वृद्धि के रूप में होगी। बीमा नियामक आईआरडीएआई  ने सामान्य बीमा कंपनियों की मांग पर थर्ड पार्टी प्रीमियम दरों में वृद्धि का प्रस्ताव दिया है। यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2022 से होगी।

इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि बाइक से लेकर कार तक के प्रीमियम पर कितना असर पड़ने वाला है। अगर आप इस बढ़ोतरी से बचना चाहते हैं, तो 1 अप्रैल से पहले बीमा का नवीनीकरण करवाएं। आईआरडीएआई की वेबसाइट पर प्रस्तावित प्रीमियम सूची के अनुसार, 75 से 150 सीसी के बीच के दोपहिया वाहनों के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम कम किया गया है। जबकि अन्य सभी वाहनों के लिए इसे बढ़ा दिया गया है।

350 सीसी से ऊपर के टू व्हीलर के थर्ड पार्टी प्रीमियम में सबसे ज्यादा 21 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है. प्रस्तावित बढ़ोतरी 2323 रुपये से 2804 रुपये है। यानी करीब 500 रुपये की बढ़ोतरी होगी। अब 150 से 350 सीसी के दोपहिया वाहनों पर प्रीमियम 1193 रुपये से बढ़कर 1366 रुपये हो सकता है। वहीं, 75 सीसी से कम इंजन क्षमता वाले दोपहिया वाहनों को 482 रुपये की जगह 538 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं।

जिनके पास 75 से 150 सीसी के दोपहिया वाहन होंगे, उन्हें प्रीमियम में लाभ मिलेगा। अब उन्हें 752 रुपये की जगह सिर्फ 714 रुपये देने पड़ सकते हैं। कार मालिकों के प्रीमियम में कोई रियायत नहीं दी गई है। इसमें 1000 cc तक की इंजन क्षमता वाली कार का प्रीमियम 2072 रुपये से बढ़ाकर 2094 रुपये किया जा सकता है। वहीं, 1000 cc से 1500 cc तक की कार पर प्रीमियम 3221 रुपये से बढ़कर 3416 रुपये हो सकता है। 1500 cc से ऊपर की कार के लिए प्रीमियम 7890 रुपये से बढ़ाकर 7897 रुपये किया जा सकता है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »