प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में 2-2 हजार रुपये की किस्त जारी
रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9 लाख से अधिक किसानों को 18,000 करोड़ रुपये की किस्त जारी कर दी। प्रधानमंत्री ने एक बटन दबाकर देश के नौ करोड़ किसानों के खातों में कुल 18 हजार करोड़ रुपये की रकम स्थानांतरित किए । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) केंद्र सरकार की एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है । इस योजना का लक्ष्य किसानों की आय में वृद्धि करना है।
पीएम किसान योजना के तहत, सरकार हर वित्तीय वर्ष में किसानों के बैंक खातों में कुल छह हजार रुपये स्थानांतरित करती है । यह राशि किसानों के बैंक खातों में तीन बराबर किस्तों में भेजी जाती है । सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष की पहली किस्त अप्रैल में किसानों के खाते में भेज दी थी।