अंत्योदय एवं प्राथमिकता श्रेणी के राशनकार्डों में जुलाई एवं अगस्त का खाद्यान्न 31 अगस्त तक वितरण कराने के निर्देश
रायपुर : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंत्योदय एवं प्राथमिकता श्रेणी के राशनकार्ड धारियों को जुलाई एवं अगस्त माह का अतिरिक्त खाद्यान्न 31 अगस्त तक वितरण कराने के निर्देश दिए गए हैं। भारत सरकार उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लिए द्वितीय चरण में माह जुलाई 2020 का अतिरिक्त खाद्यान्न जुलाई एवं अगस्त में राशनकार्डधारियों को वितरण की अनुमति दी गई है। इस योजना के तहत राज्य में माह जुलाई में 96 प्रतिशत राशनकार्डधारियों को और अगस्त में अब तक 93 प्रतिशत राशनकार्डधारियों को खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संस्थान विभाग द्वारा राज्य के सभी खाद्य नियंत्रकों और जिला खाद्य अधिकारियों को जुलाई और अगस्त का खाद्यान्न का वितरण 31 अगस्त तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराकर अवगत कराने कहा गया है।