शासकीय योजनाओं की लक्ष्य पूर्ति 31जनवरी के पूर्व करने कलेक्टर के निर्देश
बैठक से नदारद बैंकर्स की शिकायत रिजर्व बैंक से की जाएगी
सुखसागर/बलौदाबाजार : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री जैन ने सभी बैंकर्स को शासकीय योजनाओं में मिले लक्ष्य को 31 जनवरी तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ऋण उपलब्ध कराने में महिला समूहों को प्राथमिकता देने को कहा है।
कलेक्टर ने बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम पुरेना खपरी में संचालित आदर्श गौठान ऋण स्वीकृति के लिए विशेष शिविर आयोजित करने को कहा है। महिला समूहों के उत्पादों को शहर में विक्रय के लिए दुकान सुविधा मुहैया कराई जाएगी। सभी बैंकर्स को इन दुकानों की आवश्यक साज-सजा के लिए जवाबदारी सौंपी गई है। इनमें एसबीआई को बलौदाबाजार, कसडोल एवं बिलाईगढ़, छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक को पलारी, एक्सिस बैंक को सिमगा और बैंक आॅफ बड़ोदा को भाटापारा की जवाबदारी सौंपी गई है। बैठक में अनुपस्थित बैंक प्रबंधकों के खिलाफ रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया को पत्र प्रेषित करने के निर्देश भी दिए हैं। इस अवसर पर जिला लीड बैंक अफसर श्री प्रसाद, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री एस.एस.बघेल सहित वरिष्ठ विभागीय अफसर एवं बैंकर्स उपस्थित थे।