घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी प्रशिक्षण के लिए आवेदन 26 नवम्बर तक

धमतरी : बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी में 30 दिवसीय घरेलू उपकरण सेवा उद्यमी का प्रशिक्षण दिया जाना है। इसके लिए इच्छुक 18 से 45 वर्ष तक की आयु वर्ग के, शिक्षित, ग्रामीण पुरूष बेरोजगारों से आगामी 26 नवम्बर तक आवेदन मंगाए गए हैं। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी से मिली जानकारी के मुताबिक पूरी तरह निःशुल्क, भोजन एवं आवासीय सुविधायुक्त इस प्रशिक्षण में बी.पी.एल.राशन कार्डधारी अथवा मनरेगा जॉब कार्डधारी को प्राथमिकता दी जाएगी। शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, आधार कार्ड और चार पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ कलेक्टोरेट परिसर स्थित कम्पोजिट बिल्डिंग के पास बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान से सम्पर्क किया जा सकता है।

गौरतलब है कि प्रशिक्षण के दौरान बिजली की बुनियादी जानकारी, बिजली स्टेशनों के प्रकार, घरेलू उपकरणों की मरम्मत, मिक्सर ग्राइंडर विभिन्न टूल्स की जानकारी, घरों में वायरिंग की विधि, सीएफएल लाइट, एलईडी लैम्प, हीटर, स्टोव मरम्मत, रूम हीटर, वोल्टेज स्टेबलाइजर, एयर कूलर की मरम्मत, वाशिंग मशीनों की सर्विसिंग, अर्थिंग इत्यादि की पूरी जानकारी दी जाएगी। साथ ही उद्यमी बनने का हुनर भी प्रशिक्षण में सिखाया जाएगा।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »