शिल्प कलाकृतियों को बढ़ावा देने के लिये एकताल में जल्द ही लोन मेला का आयोजन कराये जाने के निर्देश

कोरोना संक्रमण के कारण ढोकरा शिल्प कलाकृतियों की बिक्री प्रभावित

रायगढ़ : कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज एकताल झारापारा का निरीक्षण कर झारा परिवार के सदस्यों से मिलकर उनके द्वारा बनाई जा रही कलाकृतियों का अवलोकन किया। एकताल स्थित झारा परिवार के सदस्यों में बहुत से लोग राष्ट्रीय और स्टेट स्तर के अवार्ड से सम्मानित कलाकार है। इनके द्वारा ढोकरा शिल्प, पीतल से बनायी गई कलाकृतियों की सराहना देशभर में होती है।
ढोकरा शिल्प कलाकार श्री गोविन्द झारा ने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि कोरोना संक्रमण अवधि गत 6 माह से इनका व्यवसाय बहुत प्रभावित हुआ है, बनाई गई कलाकृतियों की बिक्री नहीं हो पा रही है इसलिये इनके परिवार के युवक बेरोजगार हो गये है। शासन द्वारा जो पेंशन प्राप्त होती है उसी से किसी तरह गुजारा कर रहे है। कलेक्टर श्री सिंह ने श्री गोविन्द झारा को आश्वस्त किया कि शासन द्वारा हर संभव मदद की जायेगी। उन्होंने तहसीलदार पुसौर को गांव में कैम्प लगाकर सभी परिवारों के राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड और लेबर कार्ड बनवाने के निर्देश दिये और जो व्यक्ति मजदूरी करना करना चाहते है उन्हें मनरेगा के अंतर्गत तुरंत कार्य दिलाने को कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने हस्तशिल्प विभाग के बिलासपुर से पहुंचे अधिकारी श्री बी.के.साहू को झारा सदस्यों को बैंक लोन दिलाने के लिये गांव में लोन मेला का आयोजन कर बैंक ऋण उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। जिससे सभी लोग स्वयं का व्यवसाय कर सकेंगे। साथ ही गांव के युवाओं को भी रोजगार के लिये प्रोत्साहित करते हुये ऋण दिलाने की व्यवस्था करने को कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने रायगढ़ कलेक्टोरेट परिसर में ढोकरा शिल्प कलाकृतियों की प्रदर्शनी और बिक्री के लिये स्टाल लगाने को कहा। उन्होंने उपस्थित राजस्व एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों के कल्याण, महिलाओं को स्वरोजगार हेतु शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के प्रस्ताव बनाकर स्वीकृत करायें और कलाकृतियों की बिक्री हेतु ऑनलाईन कंपनियों में पंजीयन कराकर मार्केटिंग को प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर एडीएम श्री राजेन्द्र कटारा सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »