बाईपास निर्माण का कार्य अविलम्ब शुरू करने के निर्देश कलेक्टर ने एक सप्ताह में दूसरी बार किया बाईपास का निरीक्षण
उत्तर बस्तर कांकेर : जिला मुख्यालय कांकेर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में निर्माणाधीन बाईपास के शेष निर्माण कार्यों को अविलम्ब शुरू करने के लिए कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने सड़क निर्माण के लिए अनुबंधित ठेकेदार मेसर्स श्रीराम ईपीसी के जनरल मैनेजर भास्कर राव एवं अभिषेक सिहं को निर्देशित किया है।
कलेक्टर द्वारा एक सप्ताह में दूसरी बार राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास का निरीक्षण किया गया है, उनके द्वारा गत 13 नवंबर को बाईपास का निरीक्षण किया गया था, आज पुनः उन्होंने एसडीएम कांकेर उमाशंकर बंदे, राष्ट्रीय राजमार्ग के अनुविभागीय अधिकारी संतोष नेताम और मेसर्स श्रीराम ईपीसी के जनरल मैनेजर एवं अथार्रिटी इंजिनीयर ब्लूम कंपनी के अधिकारियों के साथ माकड़ी के पास चिनार नदी से लेकर दूध नदी तक निरीक्षण कर बाईपास निर्माण का जायजा लिया तथा दिसम्बर माह के अंत तक जीएसबी कार्य को पूरा करने एवं दूध नदी में पुल निर्माण का कार्य शुरू करने के लिए निर्देशित किया, साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के ट्रैफिक को डायवर्ट करने के लिए आगामी दो से तीन सप्ताह के भीतर डायर्वसन एवं अन्य कार्यों को सुधार करने के लिए निर्देशित किया है।