बीमा चिकित्सा पदाधिकारी की परीक्षा 28 नवम्बर को

रायपुर : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित बीमा चिकित्सा पदाधिकारी परीक्षा-2020 के लिए 28 वनम्बर को परीक्षा आयोजित की जायेगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे रायपुर शहर स्थित एक परीक्षा केन्द्र में होगी।
कलेक्टर डॉ.एस. भारतीदासन ने परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु श्रीमती पूनम शर्मा ,डिप्टी कलेक्टर, एवं प्रभारी अधिकारी परीक्षा शाखा रायपुर को नोडल अधिकारी तथा श्री के.एस.पटले, समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन जिला कार्यालय रायपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।