सरकारी बैंक में नौकरी का मौका, जल्द करें ऑनलाइन आवेदन

रायपुर/कारोबारसंदेश : बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है. दरअसल, आईबीपीएस भर्ती 2022 के मुताबिक करीब 10 बैंकों में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। पात्र युवाओं से अंतिम तिथि 27 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

पदों का नाम और संख्या – बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 710 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसमें पर्सनल ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, आईटी ऑफिसर, ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर, राजभाषा अधिकारी और विधि अधिकारी के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा जनवरी 2023 में होगी।

• कृषि क्षेत्र अधिकारी के लिए 516 पद

• विपणन अधिकारी के लिए 100 पद

• आईटी अधिकारी के लिए 44 पद

• राजभाषा अधिकारी के लिए 25 पद

• मानव संसाधन/कार्मिक अधिकारी के लिए 15 पद

• विधि अधिकारी के लिए 10 पद

इन बैंकों में होगी भर्तियां – इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक।

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा – आईबीपीएस के इन पदों पर आवेदन करने के लिए पदों के अनुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। वहीं, इन पदों पर 20 साल से लेकर 30 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां – इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 नवंबर 2022 से 21 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा जनवरी माह में आयोजित की जाएगी। मेन्स परीक्षा 29 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन की विधि- 1. योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं। 2. लिंक खुलते ही अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प पर जाएं। 3. यहां रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा। 4. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से फॉर्म को खोलना होगा। 5. सभी जरूरी दस्तावेज जैसे बाएं हाथ के अंगूठे का निशान, फोटो, हाथ से लिखा डिक्लेरेशन फॉर्म में जमा करना होगा। 6. अब आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। 7. अधिक जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक साइट www.ibps.in पर जाएं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »