नए साल में इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी पैसों की दिक्कत

रायपुर : नया साल 2023 प्रारंभ हो चुका है लेकिन इस साल भी कोरोना ने लोगों का पीछे नहीं छोड़ा है। कोरोना के कारण कई लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा है। इसलिए पैसों की परेशानी से बचने के लिए नए साल में कुछ अच्छी आदतों को अपनाना बेहद जरूरी है।

बजट – किसी भी तरह की आर्थिक समस्या से निपटने के लिए वित्तीय अनुशासन बहुत जरूरी है। वित्तीय अनुशासन के लिए आपको अपने मासिक खर्चों के लिए एक बजट तैयार करना चाहिए और महीने के अंत में वास्तविक खर्चों के साथ बजट की तुलना करनी चाहिए। इस तुलना से आपको अहसास होगा कि आपने उस महीने में कितने फालतू खर्च किए हैं। इससे आप अपने फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने में सफल रहेंगे।

कर्ज – इस अवधि में जहां तक हो सके कर्ज लेने से बचें। क्योंकि अगर आप कर्ज लेते हैं तो बाद में उसे लौटाना होगा, ऐसे में बाद में यह आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। इसके अलावा कोई भी सामान किस्तों पर तब तक न लें जब तक आपको उसकी बहुत ज्यादा जरूरत न हो।

इमरजेंसी फंड – अगर किसी वजह से आप आर्थिक तंगी के शिकार हो जाते हैं तो इस स्थिति से निपटने के लिए आपको अपने घर के खर्च के लिए जरूरी रकम कम से कम 3 महीने के लिए इमरजेंसी फंड में रखनी चाहिए। इस फंड को आप बैंक के बचत खाते में या म्यूचुअल फंड के लिक्विड फंड में बना सकते हैं। इस फंड का इस्तेमाल इमरजेंसी में ही करें।

बीमा – चिकित्सा बीमा आपको समय पर और पर्याप्त सहायता प्रदान करता है। आर्थिक संकट के समय में  आपके परिवार के सदस्यों को किसी मेडिकल इमरजेंसी का सामना करना पड़ता है तो आप हेल्थ पॉलिसी के दम पर उससे आसानी से पार पा सकेंगे। अगर आपके पास हेल्थ पॉलिसी नहीं है तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। कोरोना के लिए अलग से ‘कोरोना कवच’ पॉलिसी ले सकते हैं।

निवेश – निवेश के सही विकल्प चुनें ताकि आपको नए साल में या भविष्य में पैसों को लेकर ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े और अगर पहले से ही निवेश कर रहे हैं तो इसे बंद न करें। मंथली इन्वेस्टमेंट या सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) बहुत जरूरी है। इसके जरिए आसानी से भविष्य की जरूरतों के लिए फंड तैयार कर सकेंगे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »