जानिए: हो कहीं भी आग लेकिन, आग जलनी चाहिए…सोशल मीडिया पर वायरल इस कैप्शन का क्या? है रायपुर कनेक्शन

रायपुर : कुछ लोग तमाम सुविधाएं होते हुए भी अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं। लेकिन अगर दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति का भी आसानी से सामना किया जा सकता है। आईपीएस दीपांशु काबरा ने हाल ही में सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक मेहनती लड़की की फोटो शेयर की है।

छत्तीसगढ़ कैडर में तैनात आईपीएस दीपांशु काबरा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी शेयर की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाती हैं। अब उन्होंने एक लड़की की फोटो शेयर की है, जो रायपुर के एक सबवे रायपुर (Subway Raipur) आउटलेट में काम करती है और समय मिलने पर किताब उठा कर पढ़ाई शुरू कर देती है।

आईपीएस दीपांशु काबरा ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर रायपुर के अंबुजा मॉल स्थित सबवे आउटलेट की दो तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें सबवे की एक महिला कर्मचारी नजर आ रही है। उसके हाथ में एक किताब है। फोटो देखकर साफ समझ आ रहा है कि लड़की खाली समय में किताब उठाती है और पढ़ाई में लग जाती है।

आईपीएस दीपांशु काबरा ने फोटो के कैप्शन में लिखा- हो कहीं भी आग लेकिन, आग जलनी चाहिए… मिलिए करीना से. रायपुर स्थित अंबुजा मॉल के Subway India में जॉब करती हैं. कस्टमर्स के आने जाने के बीच, जो थोड़ा समय मिलता हैं उसमें पढ़ाई कर लेती हैं. “टाइम नहीं मिलता” का बहाना बनाने वाले, सीखें कि 1-1 मिनट का ऐसे भी उपयोग हो सकता है।

इस वायरल फोटो को अब तक 82 हजार ट्विटर यूजर्स देख चुके हैं. इसे 177 से अधिक यूजर्स ने रीट्वीट किया है और 1500 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। हर कोई करीना के जज्बे की तारीफ कर रहा है। ज्यादातर लोगों का मानना है कि इस फोटो और करीना से जिंदगी की सबसे अच्छी सीख ली जा सकती है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »