सीजीपीएससी का बलौदाबाजार में नया परीक्षा केंद्र : परीक्षा केन्द्र खुलने से युवाओं में उत्साह

सुखसागर/बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी ‘राज्य सेवा परीक्षा 2020’ के नोटिफिकेशन में बलौदाबाजार को प्रदेश का 17वां नया परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इससे जिले में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हजारों युवाओं को बड़ी राहत मिली है और युवाओं में उत्साह बढ़ा है।

गौरतलब है की विगत वर्षों में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा दिलाने के लिए बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के छात्रों को रायपुर या बिलासपुर शहरों में जाना पड़ता था, जिसके कारण अभ्यर्थियों को समय में परीक्षा केंद्रों तक पहुँचना एक बड़ी चुनौती बनी रहती था। बलौदाबाजार जिले के ग्राम जामडीह निवासी गजेंद्र वर्मा ने बताया की विगत सात आठ महीनों से हमारे द्वारा लगातार परीक्षा केंद्र बनाने की माँग की जा रही थी। परीक्षा केंद्र बनने से निश्चित ही अब रायपुर अथवा बिलासपुर जाने की जरूरत नही पड़ेगी, जिससे आर्थिक बचत भी होगी। प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क तैयारियां करा रहे शासकीय महाविद्यालय लवन के सहायक प्राध्यापक अजय मिश्रा ने कहा यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। नया परीक्षा केंद्र बनाने पर उन्होंने राज्य सरकार एवं कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »