PM Kisan : होली से पहले किसानों को मिला तोहफा, पीएम ने जारी की 13वीं किस्त

रायपुर : भारत सरकार द्वारा छोटे किसानों के जीवन में सुधार लाने के लिए चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी कर दी गई है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 16,800 करोड़ रुपये से अधिक की 13वीं किस्त जारी की गई।

योजना के तहत, पात्र किसान परिवारों को 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये प्रदान किए जाते हैं। इस योजना के तहत 11वीं और 12वीं किस्त पिछले साल मई और अक्टूबर में जारी की गई थी।

आप घर बैठे जान सकते हैं कि खाते में पीएम-किसान का पैसा आया है या नहीं। इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। वेबसाइट पर दिए गए ‘फार्मर्स कॉर्नर’ टैब पर क्लिक करें। इसमें आपको ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां एक नया पेज खुलेगा। इस पर किसान को अपना आधार नंबर, बैंक खाता नंबर या मोबाइल नंबर में से किसी एक का विकल्प चुनना होगा। विकल्प का चयन करने के बाद विवरण देना होगा। Get Data पर क्लिक करते ही किस्त की स्थिति दिखाई देगी। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके खाते में पैसा आया या नहीं।

अगर आपके खाते में पीएम किसान का पैसा नहीं आया है तो आप हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. पीएम किसान का हेल्पलाइन नंबर 155261 है। इसके अलावा पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 और पीएम किसान लैंडलाइन नंबर 011-23381092, 011-24300606 पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके अलावा आप ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी शिकायत भेज सकते हैं। सरकार ने पंजीकृत किसानों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया था। जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराया, उनके पैसे नहीं आए। ई-केवाईसी कराने के बाद किसानों को पैसा मिलेगा।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »