पढ़ें नौकरी छोड़ ब्यूटी प्रोडक्ट बेचकर करोड़ों की कमाई करने वाली महिला की कहानी

नई दिल्ली। तमाम बंदिशों के बावजूद कई ऐसी ताकतवर महिलाएं हैं जिन्होंने अपने काम से समाज की सोच को बदल दिया और सफलता के शिखर पर पहुंच गईं। उन्होंने नित नए कीर्तिमान स्थापित किए। ऐसी ही एक शख्सियत का नाम है फाल्गुनी नायर।

सौंदर्य उत्पाद बेचने वाली नायका की 10 नवंबर को बाजार में जबरदस्त लिस्टिंग हुई है। नायका के शेयरों के दम पर इसकी शुरुआत करने वाली फाल्गुनी नायर दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल हो गई है।

फ़ाइल फोटो

नायका में नायर की लगभग आधी हिस्सेदारी है और घरेलू इक्विटी बाजार में इसके उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण, उनकी कुल संपत्ति बढ़कर लगभग 650 मिलियन डॉलर (48.34 हजार करोड़ रुपये) हो गई है।

शानदार लिस्टिंग के बाद नायर ने कहा कि उनकी कंपनी का मुख्य फोकस शेयरधारकों का विश्वास बनाए रखना और उसे आगे ले जाना है. उन्होंने महिलाओं को संदेश दिया है कि वे सपने देखने से न डरें और खुद पर विश्वास रखें।

फ़ाइल फोटो

दुनिया भर के अरबपतियों की सूची ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, फाल्गुनी नायर भारत की सबसे अमीर स्व-निर्मित महिला अरबपति बन गई हैं। नायका के शेयर 10 नवंबर को 2001 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए जो, कि 1125 रुपये के निर्गम मूल्य से लगभग 78 प्रतिशत प्रीमियम है, यानी निवेशकों को लिस्टिंग पर 876 रुपये का लाभ मिला।

फाल्गुनी ने अहमदाबाद में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में अध्ययन किया और फिर कोटक महिंद्रा बैंक में पूंजी निवेश प्रबंध निदेशक के रूप में काम किया। फाल्गुनी का जीवन अच्छा चल रहा था। पैसा था, अच्छी प्रतिष्ठा का काम था। लेकिन वह बेचैन थी, क्योंकि कहीं न कहीं वह अपने काम से खुश नहीं थी। उन्हें अपनी पहचान खुद बनानी थी।

शुरुआत तो पहले कदम से ही होती है और फाल्गुनी ने इसे कर दिखाया, उन्होंने 2012 में नायका ई-कॉमर्स वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की।

फ़ाइल फोटो

फाल्गुनी ने उस क्षेत्र में अपने व्यवसाय की नींव रखी, जहां पहले से ही भारत और विदेशों के बड़े ब्रांड अपने पैर पसार रहे थे। फाल्गुनी हर किसी से कुछ अलग और नया करने के जुनून के साथ आगे बढ़ती गई। उन्होंने बाजार में अपनी जगह बनाई ।

उनकी कंपनी की प्रगति का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अगर आप अपने आस-पास के ब्यूटी और वेलनेस प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने वाले किसी व्यक्ति से नायका का नाम लेते हैं, तो वे उसे जानते ही होंगे।

नायका की वेबसाइट पर हर महीने 55 मिलियन यूजर्स विजिट करते हैं। मेकअप, स्किनकेयर से लेकर हेल्थ सप्लीमेंट और हेयर ड्रायर तक, 1200 से ज्यादा ब्रांड यहां उपलब्ध हैं। भारत में, नायका के पूरे भारत में छह वेयरहाउस हैं, जिन्हें हर महीने 13 मिलियन से अधिक ऑर्डर मिलते हैं।

बता दें कि फाल्गुनी दो बच्चों की मां हैं। उनका मानना है कि महिलाओं को इस बोझ से बाहर आना चाहिए कि अगर वे काम करेंगी तो उनकी निजी जिंदगी पर असर पड़ेगा। अपने साक्षात्कारों में उन्होंने कई बार इसका जिक्र करते हुए कहा है कि मेरा मानना है कि अगर मजबूत इरादों वाली महिला कुछ पाने का इरादा रखती है, तो उसे हर हाल में मिलता रहता है। अगर हम किसी भी मुकाम पर पहुंच जाते हैं, तो भी मीलों जाना बाकी है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »