उद्यानिकी फसलों के बीमा हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित, अंतिम तिथी 15 दिसम्बर
सुखसागर/बलौदाबाजार : राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा प्रायोजित पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना हेतु जिले के किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 रखी गयी है। इस बीमा के योजना अंतर्गत रबी मौसम हेतु उद्यानिकी फसलें जैसे टमाटर, भाटा, प्याज, फूलगोभी, आलू एवं पत्ता गोभी के साथ अन्य सब्जियों के उत्पादन लागत का 5 प्रतिशत अंश राशि जमा कर योजना का लाभ लिया जा सकता है।
इस वर्ष फसलों का पंजीयन कॉमन सर्विस सेंटर ग्राहक सेवा केंद्र से किया जा सकता है। अतः जिले के किसान अधिक से अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर अपना पंजीयन कराकर योजना का लाभ ले सकतें है। इसके साथ ही बीमा सम्बंधितअन्य जानकारी हेतु दिनेश कुमार कुर्रे मोबाईल नम्बर 99815-75096 में संपर्क कर सकतें है।