परीक्षा में लेखन एवं तनाव प्रबंधन पर व्याख्यान सम्पन्न

छुरा: आईएसबीएम विवि के तत्वावधान में स्कूल लेवल के बच्चे जो हाईस्कूल एवं हायर सेकेंड्री स्कूल सर्टिफिकेट की परीक्षा की तैयारी में हैं। उनके लिए एक दिवसीय व्याख्यान सिरीज भाग-2 का आयोजन शास. हायर सेकेंड्री स्कूल कोसमी में आईएसबीएम विवि एकेडमिक डीन डॉ.एन कुमार स्वामी के नेतृत्व में हुआ। व्याख्यान माला की पहली सीरीज़ शास.उच्च.माध्यमिक विद्यालय पीपरछेड़ी में शिक्षक ओमप्रकाश वर्मा के मध्यस्थता में सम्पन्न हुआ था।

इस शैक्षणिक कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के पूर्व निर्धारित रूपरेखा के अनुसार हुआ। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य सुनिल श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की भूमिका छात्र-छात्राओं के बीच रखा। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता डॉ.एन कुमार स्वामी ने स्कूली छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, परीक्षा का महत्व पूरे वर्ष अध्ययन के अंतिम सीढ़ी के रूप में निरूपित होता है। सिलेबस की पूर्णता से लेकर परीक्षा के एक दिन पूर्व तक यदि विद्यार्थी स्ट्रेस या तनाव में आ जाते हैं, तो निश्चित है कि परीणाम भी इससे प्रभावित होंगे। जबकी परीक्षा को उत्सव के नजर से देखना चाहिए। जिसकी हम वर्ष भर तैयारी करते हैं। डॉ.स्वामी ने लेखन कौशल के संबंध में जानकारी देते हुए, बच्चों को परीक्षा में प्रश्नोत्तर लेखन की शैली पर विस्तार से व्याख्यान दिया।

इस कार्यक्रम में बोर्ड एक्जाम में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थीयों, विद्यालय प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे। वहीं इस कार्यक्रम को वर्चुअल मोड पर भी जूम मिटिंग के माध्यम से लाईव प्रसारण भी किया गया। जिसमें विद्यालय के साथ-साथ अन्य विद्यालय के विद्यार्थीगण इस आयोजन से जुड़े। इस आयोजन के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन किया गया।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »