Life Insurance vs Term Insurance: पॉलिसी लेने से पहले जानें बड़ा फर्क, किसे चुनना होगा फायदेमंद?

रायपुर: आज के दौर में हर कोई अपनी फैमिली का फाइनेंशियल फ्यूचर सुरक्षित करना चाहता है। इसके लिए लोग अक्सर लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) और टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) के बीच उलझ जाते हैं। दोनों ही बीमा पॉलिसियां हैं, लेकिन इनके फायदे और काम करने का तरीका अलग है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर किसे चुनना सही रहेगा? आइए समझते हैं।

लाइफ इंश्योरेंस क्या है?

लाइफ इंश्योरेंस ऐसी पॉलिसी है जिसमें बीमा कवरेज के साथ सेविंग्स और निवेश का फायदा भी शामिल होता है। अगर पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाए तो नॉमिनी को तय राशि मिलती है, और यदि पॉलिसी अवधि पूरी हो जाए तो होल्डर को मैच्योरिटी अमाउंट + बोनस वापस मिलता है। इसे एक तरह का लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट और सिक्योरिटी प्लान माना जाता है।

टर्म इंश्योरेंस क्या है?

टर्म इंश्योरेंस सबसे सिंपल और सस्ता बीमा है। इसमें केवल प्योर प्रोटेक्शन मिलता है। यानी यदि पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को तय राशि दी जाती है, लेकिन यदि पॉलिसी अवधि पूरी हो जाती है और होल्डर जीवित है तो कोई रिटर्न नहीं मिलता।

दोनों के फायदे ऐसे समझें

  • लाइफ इंश्योरेंस (एंडोमेंट पॉलिसी): अगर आप ₹50 लाख का सम एश्योर्ड लेते हैं और पॉलिसी अवधि में मृत्यु होती है तो नॉमिनी को ₹50 लाख और बोनस मिलेगा। वहीं अगर आप जीवित रहते हैं तो मैच्योरिटी पर पूरा अमाउंट और बोनस आपको मिल सकता है। हालांकि, इसमें प्रीमियम अपेक्षाकृत ज्यादा होता है।
  • टर्म इंश्योरेंस: अगर कोई 30 साल की उम्र में ₹1 करोड़ का टर्म इंश्योरेंस 50 साल के लिए लेता है और इस दौरान मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को ₹1 करोड़ मिलेंगे। लेकिन अगर अवधि पूरी हो जाती है और व्यक्ति जीवित रहता है तो कोई रिटर्न नहीं मिलेगा। इसका फायदा यह है कि इसका प्रीमियम काफी कम होता है।

किसके लिए कौन बेहतर?

  • जिनकी प्राथमिकता सिर्फ परिवार की सुरक्षा है, उनके लिए टर्म इंश्योरेंस सबसे बेहतर विकल्प है—कम प्रीमियम, ज्यादा कवरेज।
  • वहीं, जो लोग निवेश और बीमा का कॉम्बिनेशन चाहते हैं, उनके लिए लाइफ इंश्योरेंस उपयुक्त माना जाता है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »