बलौदाबाजार : धान खरीदी के संबंध में समिति प्रबंधकों की बैठक

सुखसागर/बलौदाबाजार : धान खरीदी की मैदानी स्तर पर की जा रही तैयारियों के संबंध में समिति प्रबंधकों की आज 18 नवम्बर बैठक में समीक्षा की जायेगी। कलेक्टर श्री सुनील जैन की अध्यक्षता में यह बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में दो पारियों में होगी। प्रथम पाली में सवेरे 11 बजे से बलौदाबाजार, भाटापारा एवं पलारी विकासखण्ड के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के प्रबंधकों और दोपहर 12.30 बजे से बिलाईगढ़, कसडोल एवं सिमगा विकासखण्ड के समिति प्रबंधकों की बैठक होगी। समिति से संबद्ध सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक एवं समिति पर्यवेक्षक भी बैठक में शामिल होंगे। उप पंजीयक सहकारिता विभाग श्री डी.आर.ठाकुर ने बताया कि बैठक में कलेक्टर स्वयं धान खरीदी के संबंध में समिति स्तर पर की जा रही तैयारियों की सिलसिलेवार जानकारी लेंगे। उन्हेांने जिले की सभी सहकारी समिति प्रबंधकों को धान खरीदी से जुड़ी तमाम जानकारियों के साथ समय पर जिला पंचायत बैठक कक्ष में उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।