संस्मरण डिक्की छ0ग0 चैप्टर के स्थापना दिवस 26 अगस्त के अवसर पर : अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार वर्टिकल हेड-मिडिया डिक्की छ0ग0 चैप्टर रायपुर : दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (Dalit Indian Chamber Of Commerce and Industry) DICCI (डिक्की)  की स्थापना वर्ष 2005 में पुणे के व्यवसायी पद्मश्री मिलिंद काम्बले जी ने अपने कुछ साथियों से विचार विमर्श के बाद किया था। उद्देश्य था :– विश्व के महान अर्थशास्त्री , राष्ट्र निर्माता, संविधान निर्माता, भारतरत्न, बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के सपनों का समाज बनाना। हजारों सालों से अवसरों से वंचित समाज SC/ST  में उद्यमशीलता का विकास करना। उन्हें नौकरी मांगने वाले से नौकरी देने वाला बनाना । उनके लिए देश में ऐसी फ्रेंडली फाइनेंसियल इको सिस्टम तैयार करना, जिससे कि व्यापार – व्यवसाय में  उनके रास्ते आसान हो सके। केंद्र और देश के सभी राज्य सरकारों के उद्योग नीतियों में SC/ST  के हित संवर्धन की बातें शामिल हों।  बजटों में उनके लिए विशेष प्रावधान हो। देशभर में केंद्र से लेकर निचले ब्लाक– जिला स्तर तक योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए  सतत परामर्शदात्री और निगरानी तंत्र हो। हितग्राहियों के लिए मार्गदर्शक समूह हो। समाज  आर्थिक समृद्धि के मार्ग पर अग्रसर  हो। Fight Against Caste with Capital. की स्थिति निर्मित हो।आदि आदि।

फ़ाइल फोटो

2005 से देशभर में  डिक्की के विस्तारीकरण के  सतत प्रयास चलते रहे।। देश के विभिन्न भागों में संगोष्ठी, सेमिनार, अवेयरनेस प्रोग्राम, वर्कशॉप, बीजनेस मीट, सम्मेलन, व्यापार मेला (Expo) आदि के आयोजन होते रहे। संगठन में देशभर के SC/ST   के व्यवसायी — कारोबारी जुड़ते रहे। वरिष्ठ और स्थापित  व्यवसायीयों के मार्गदर्शन में नई पीढ़ी के व्यवसायी- कारोबारी SC/ST समाज में उभरकर आने लगे।। इस प्रकार डिक्की सतत अपने उद्देश्य की और बढ़ती चली गई। 

दिस. 2015  में नई दिल्ली के विज्ञानं भवन में देशभर के  SC/ST के व्यवसायियों और कारोबारियों, उद्योगपतियों का विशाल  सम्मेलन हुआ। मान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी मुख्यातिथि थे। सम्मेलन में उद्योगमंत्री, सामाजिक कल्याण मंत्री तथा उद्योग विभाग के कई संस्थाओं के बड़े अधिकारी, CII और कई उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित  थे। वह सम्मेलन बहुत कामयाब रहा।। देशभर में SC/ST  के उद्योगपतियों, कारोबारियों के ताकत का प्रदर्शन हुआ। यह सम्मेलन मील का पत्थर साबित हुआ।

फ़ाइल फोटो,विज्ञानं भवन नई दिल्ली दिस. 2015

इस सफल सम्मेलन के बाद  देशभर में और ज्यादा तेज गति से काम करने, संगठन विस्तार करने की प्रक्रिया शुरू हुई। इसी सिलसिले में छ.ग. में डिक्की  चेप्टर (DICCI CG CHAPTER) के प्रारम्भ करने की जिम्मेदारी , बहुत ही योग्य और कुशल संगठक, वेस्टर्न इंडिया के प्रेजिडेंट श्री निश्चय शेल्के जी को सौंपी गई। 

उन्होंने  डिक्की में पहले से जुड़े हुए और नई दिल्ली के विज्ञान भवन के सम्मेलन में शामिल हुए कुछ गिनती के व्यवसायियों को साथ लेकर संगठन विस्तार की रुपरेखा तैयार किये। फिर खोज शुरू हुई छ.ग. में SC/ST  के छोटे बड़े व्यवसायियों की। फिर तो स्थिति ऐसी बनी कि “लोग जुड़ते गये  और कारवां बनता गया।” 

डिक्की छ.ग. की स्थापना श्री निश्चय शेल्के जी के कुशल मार्गदर्शन में मीटिंग, प्लानिंग,, तैयारी, भागदौड़,  अधिकारियो, मंत्रियों से समय लेकर मिलना, मान मुख्यमंत्री जी से मिलकर समय लेना, सम्मेलन हेतु स्थान- होटल बुकिंग, मैन्यू तय करना, आमंत्रण पत्र, पाम्पलेट, पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, बैच, मंच, माला, माइक, एल ई डी स्क्रीन, कार्यक्रम की वीडियो रिकार्डिंग और फोटोग्राफी,  बैठक में उपस्थिति – बैठक व्यकस्था, फ़ाइल, गिफ्ट कीट, पेन, पेन्सिल, प्रेस विज्ञप्ति, प्रेस कांफ्रेंस, सोशल मिडिया पोस्ट, प्रचार प्रसार आदि आदि आदि—–।

उत्सुकता और कौतूहल भरे माहौल, तैयारी की भागदौड़, छ.ग. के SC/ST  के व्यावसायिक भविष्य के लिए नये स्वर्णिम भविष्य की तैयारी में सभी साथी रात-दिन एक किये हुए थे। न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाइन, रायपुर के कमरे तैयारी के चहल पहल से रात दिन गुंजायमान रहते थे। आना जाना लगातार बना रहता था। 

कार्यक्रम की हर बारीक आवश्यकताओं पर ध्यान किये जा रहे थे। जिम्मेदारी बांटी गई थी। सब लोग बड़ी मुस्तैदी से अपनी अपनी जिम्मेदारियों के लिए भाग दौड़ में एक किये हुए थे। सबका उद्देश्य एक ही था:–DICCI CG CHAPTER के लांचिंग- स्थापना का कार्यक्रम सबसे शानदार–श्रेष्ठ हो। आयोजन में कोई कमी न रहे। कोई कोर कसर बाकि न  रहे। कार्यक्रम के अतिथियों, मान. मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, अधिकारियो, डिक्की के केंद्रीय पदाधिकारियों  और प्रतिभागियों को प्रभावित करना। 

दिन 26 अगस्त 2016, स्थान – होटल हयात, मैग्नेटो माल, रायपुर, समय- दिन के 10 बजे। डिक्की चेयरमेन पद्मश्री मिलिंद काम्बले जी, पद्मश्री रविकुमार नारा जी, श्री  संजीव कुमार डांगी जी, श्री राजा नायक जी,  डिक्की छ.ग. के प्रभारी और मार्गदर्शक श्री निश्चय शेल्के जी और डिक्की छ.ग. के सभी कोर टीम उपस्थित थे। सरगुजा से बस्तर तक के SC/ST के प्रतिभागी छोटे बड़े व्यवसायी गणों से खचाखच भरे हुए होटल हयात के सम्मेलन कक्ष।

मान. मुख्यअतिथि तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी, उद्योग मंत्री श्री अमर अग्रवाल जी सहित अन्य अतिथि, राज्य सरकार के अधिकारी गण, CSIDC, MSME, NSIC, SIDBI, IFCI, CII  आदि सभी संस्थाओं के अधिकारी/प्रतिनिधिगण सभी के गरिमामय उपस्थिति से बहुत शानदार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। डिक्की के परिचय और भूमिका से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। सभी अतिथियों के वक्तव्य हुए। कई विभागों , संस्थाओं ने अपने कार्यक्रम और योजनाओं की जानकारियां, लोन आदि से सम्बन्धित जानकारियां  प्रदान किये।। छ.ग. के SC/ST के कारोबारियों को देखकर और मिलकर सरकार, शासन- प्रशासन, विभाग , हमारे केंद्रीय पदाधिकारी गण सभी बहुत प्रसन्न और प्रभावित हुए। प्रदेशभर से आये हुए प्रतिभागी भी बहुत प्रसन्न हुए। उसी दिन छ.ग. डिक्की टीम का गठन भी किया गया। छ.ग.डिक्की के पहले  अध्यक्ष के रूप में प्रसिद्ध उद्योगपति और व्यवसायी श्री मनीष कुमार बौद्ध जी को नामित किया गया। वे स्वाभाव से बहुत नम्र, मृदुभाषी, व्यवहार कुशल, सबको साथ लेकर चलने वाले, सेवाभावी, हर समय मदद के लिए ततपर रहने वाले , बहुत उत्साही और ऊर्जावान व्यक्तित्व के धनी है। तब से उनके कुशल नेतृत्व में और छ.ग. डिक्की के प्रभारी , वेस्टर्न इंडिया के प्रेसिडेंट श्री अविनाश जगताप जी के कुशल मार्गदर्शन में आज DICCI CG, नित नए मंजिल की ओर अग्रसर है।

फ़ाइल फोटो

छ0ग0 डिक्की की उपलब्धियां:– अपने स्थापना 26 अगस्त 2016 से छ.ग. डिक्की ने प्रदेश भर में डिक्की के कार्यकर्मो और योजनाओं को पहुंचाने का कार्य किया है। केंद्र, राज्य सरकार के व्यापार व्यवसाय से सम्बंधित योजनाओं के सही  क्रियान्वयन के लिए सरकारी एजेंसियों, संस्थाओं , बैंकों और हितग्राहियों के बीच बेहतर समझ विकसित कर ठोस कदम उठाये हैं। 

4 सालों में कई छोटे बड़े व्यावसायिक सम्मेलन, जागरूकता कार्यक्रम, संगोष्ठी, सेमिनार, वर्कशॉप, इंटेलेक्चुल प्रापर्टी अवेयरनेस प्रोग्राम, स्टेण्ड अप क्लिनिक, वेल्डर डेवलपमेंट कार्यक्रम,  आदि का आयोजन  लगातार समय समय पर चलते रहता है। स्टेण्ड अप इंडिया, मुद्रा योजना, PMGEP. LPG टेंडर, पेट्रोल पम्प डीलरशिप कार्यक्रम, SIDBI, NSIC, MSME, CSIDC, खादी ग्रामोद्योग सहित कई योजनाओं के लाभ दिलाने बहुत सफलता पूर्वक कार्य किये हैं।

आज की तारीख में छ ग में SC/ST  के व्यवसायी गण DICCI नामक संस्था  से परिचित हैं।जानते हैं।व्यापार व्यवसाय से सम्बंधित सभी तरह की जानकारियों और मार्गदर्शन के लिए डिक्की कार्यालय या कोर टीम के सदस्यों के पास आते हैं।डिक्की का प्रदेश कार्यालय हमेशा मार्गदर्शन के लिए खुला रहता है और कोर टीम के सदस्य ततपरता के साथ समस्याएं सुलझाने के लिए आगे रहते हैं।

इस प्रकार से छ.ग. डिक्की अपनी स्थापना काल से ही नेशनल चेयरमैन पद्मश्री मिलिंद काम्बले जी, वाइस चेयरमैन पद्मश्री रविकुमार नारा जी, वेस्टर्न इंडिया के प्रेजिडेंट और छ.ग. प्रभारी श्री  अविनाश जगताप  जी के कुशल मार्गदर्शन और छ.ग. डिक्की के ऊर्जावान अध्यक्ष श्री मनीष कुमार बौद्ध जी के कुशल नेतृत्व में उत्तरोत्तर अपने उद्देश्य की और अग्रसर है।

इस वर्ष कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण 26 अगस्त को स्थापना दिवस का कार्यक्रम नही रखा जा सका।समयानुकूल आयोजन भविष्य में जारी रहेंगे और SC/ST  के आर्थिक सशक्तिकरण का डिक्की का मिशन और बाबा साहब के सपनों का समाज बनाने का कार्य लगातार चलता रहेगा।

आप सभी को DICCI CG के स्थापना दिवस 26 अगस्त के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »