खास खबर: गरियाबंद में होगी मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के बिन्द्रानवागढ़ में आयोजित भेंट-मुलाकात में क्षेत्र के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने गरियाबंद जिले के अमलीपदर रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना की घोषणा करते हुए कहा कि इससे दुग्ध उत्पादक किसानों को अच्छा लाभ होगा।

मुख्यमंत्री ने गरियाबंद में पुस्तकालय भवन निर्माण, लो वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए ग्राम पंटोरा में 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना, गरियाबंद ब्लॉक के दर्रीपारा-जैतपुरी-आमदी मार्ग में सती नाले पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण, ग्राम शोभा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण, मैनपुर क्षेत्र के कचना धुरवा को पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने, धुरवागुड़ी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात में मैनपुर के ग्राम उरमाल में शासकीय हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल के भवन निर्माण, मैनपुर कला पहुंच मार्ग में मैनपुर नाला पर पुल निर्माण, राजा पड़ाव गौरगांव में अड़गड़ी नाला, बाघ नाला, जरहीडीह नाला, शोभानाला में उच्च स्तरीय पुल निर्माण की स्वीकृति, ग्राम बम्हनीझोला से कोदोमाली मार्ग पर सड़क निर्माण, ग्राम कोदोमाली में विद्युतीकरण का कार्य कराने और मैनपुर ब्लॉक के इंदागांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की घोषणा भी की।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »