देश में आया 5G, पीएम ने किया लॉन्च: जानिए कब आएगा आपके शहर का नंबर

नई दिल्ली : देश में 1 अक्टूबर से 5G मोबाइल सेवाएं शुरू हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस में 5जी सेवाओं की शुरुआत की। 5G के आने से इंटरनेट की स्पीड 4G के मुकाबले करीब 10 गुना बढ़ जाएगी। टेलीकॉम इंडस्ट्री के सबसे बड़े इवेंट इंडियन मोबाइल कांग्रेस का छठा संस्करण दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू हो गया है। यह आयोजन 4 दिनों तक चलेगा।

एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने 8 शहरों में 5G लॉन्च करने की घोषणा की। इनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, वाराणसी, बैंगलोर, हैदराबाद और सिलीगुड़ी शामिल हैं। एयरटेल की मार्च 2024 तक देश भर में 5G सेवा शुरू करने की योजना है।

रिलायंस ने पिछले दिनों अपनी एजीएम में बताया था कि वह दिवाली तक 4 शहरों- दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई में 5G सेवा शुरू करेगी। वहीं, मुकेश अंबानी ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस में कहा कि जियो के जरिए दिसंबर 2023 तक देश के कोने-कोने में 5G सेवा पहुंच जाएगी।

मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत के दूरसंचार इतिहास में 5G  का रोलआउट कोई सामान्य घटना नहीं है। देश ने भले ही थोड़ी देर से शुरुआत की हो, लेकिन हम दुनिया की तुलना में उच्च गुणवत्ता और अधिक किफायती 5G सेवाएं शुरू करेंगे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »