MSSC: अब इस योजना में निवेश कर सकेंगी महिलाएं, जानें कितना मिलेगा रिटर्न और क्या होंगे फायदे

रायपुर : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट पेश करते हुए महिलाओं के लिए एक नई योजना महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (एमएसएससी) की घोषणा की थी। यह योजना नए वित्तीय वर्ष से शुरू की जानी थी। 1अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो गया है यानी अब महिलाएं भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना महिलाओं के लिए कैसे फायदेमंद साबित हो सकती है।
जानिए क्या है एमएसएससी योजना

महिला सम्मान बचत पत्र योजना एक बार की निवेश योजना है। लेकिन इस पर मिलने वाले ब्याज ने इस योजना को आकर्षक बना दिया है। MSSC में महिलाओं को 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. यह योजना सावधि जमा योजना की तरह है। इसमें किसी भी उम्र की लड़की या महिला निवेश कर सकती है। हालांकि निवेश की सीमा सिर्फ 2 लाख रुपये है, यानी महिलाएं इस योजना में 2 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश नहीं कर सकती हैं।
पोस्ट ऑफिस में इस समय पांच साल की एफडी पर 7 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है, जबकि दो साल की एफडी पर 6.8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. ऐसे में महिला सम्मान बचत पत्र योजना कहीं ज्यादा फायदे का सौदा है। यह दो साल में 7.5 फीसदी तक ब्याज दे रहा है। इसके अलावा दूसरा फायदा यह है कि फिक्स्ड डिपॉजिट में आपको आंशिक निकासी की सुविधा नहीं मिलती है, लेकिन महिला सम्मान बचत पत्र में महिलाओं को यह विकल्प मिलेगा।