कोसा उत्पादन को बढ़ावा देने, जिले में लागु हुई शहतूत बाड़ी योजना

गरियाबंद : प्रदेश में शहतुती कोसा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये निजी किसानों के भुमि पर शहतुत के पौधे का रोपण कर मलवरी कोसा उत्पादन के लिये सिल्क समग्र योजना के तहत शहतुत बाड़ी योजना लागु की गई है।

सहायक संचालक रेशम एस. के कोल्हेकर से मिली जानकारी अनुसार योजना के तहत गरियाबंद जिले को वर्ष 2022-23 में 3 हितग्राहियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें प्रत्येक हितग्राही के एक एकड़ निजी भूमि पर 5500 मलबरी के पौधे रोपित करने का प्रावधान है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »