मुंगेली : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

मुंगेली :  उप संचालक कृषि मुंगेली से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 94306 कृषकों का पंजीयन की कार्य पूर्ण किया जा चुका है। योजना अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी परिवार को रूपये 6000 रूपये की राशि तीन समान किस्तों में परिवार के मुखिया के बैंक खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से हस्तांतरित की गयी है। लाभार्थी परिवार को योजना का लाभ उसी समय दिया जा सकेगा जब उस लाभार्थी परिवार के संबंध में मुखिया का राजस्व अभिलेख में दर्ज नाम, मुखिया का आधार नंबर, मुखिया का बैक खाता का विवरण आदि की जानकारी भारत सरकार के पोर्टल में अपलोड किया जाएगा।

शासन के आदेशानुसार 1 अप्रैल 2020 से कृषि विभाग को नोडल विभाग घोषित किया गया है। योजना के अंतर्गत पंजीयन का कार्य ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। पात्र कृषक लोक सेवा केन्द्र के अंतर्गत पंजीयन करा सकते है अथवा लाभार्थी स्वंयम पंजीयन कर सकते है। लाभार्थी कृषक किसी प्रकार की त्रुटि सुधार के लिए अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं विकासखंड स्तर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते है। मुंगेली जिले में योजनांतर्गत 75802 कृषकों को प्रथम किरत, 69222 को द्वितीय किस्त, 59350    कृषकों को तृतीय किस्त, 53635 कृषकों को चतुर्थ किस्त, 47802 कृषकों को पाचवी किरत एवं 6282 कृषकों को छठवीं किस्त का लाभ प्राप्त हो चुका है। इस संबंध में किसी प्रकार की समस्या, शिकायत हेतु कृषक विकासखंड स्तर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं जिला स्तर पर कार्यालय उपसंचालक कृषि से संपर्क कर सकते है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »