पेट्रोल पंप बिजनेस में नई कंपनी की दस्तक: HMEL के AI-संचालित एनर्जी स्टेशन से मिलेगी मिलावट-मुक्त फ्यूल और फ्री नाइट्रोजन

नई दिल्ली : भारत के फ्यूल रिटेल मार्केट में नई कंपनी की एंट्री हो चुकी है। एचपीसीएल-मित्तल एनर्जी लिमिटेड (HMEL) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित नए जमाने के एनर्जी स्टेशन लॉन्च किए हैं। पहला स्टेशन नोएडा सेक्टर-108 में शुरू हुआ है, जहां पेट्रोल, डीजल के साथ EV चार्जिंग, CNG और मुफ्त नाइट्रोजन जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
कंपनी का लक्ष्य है कि अगले एक साल में पूरे देश में ऐसे कई स्टेशन खोले जाएं, ताकि ग्राहकों को मिलावट और घटतौली से मुक्त बेहतर फ्यूल अनुभव मिल सके।
HMEL एनर्जी स्टेशन की खासियतें
- AI-पावर्ड प्लेटफॉर्म – ग्राहकों को उनकी पसंद के अनुसार सेवाएं, आसान डिजिटल पेमेंट, रियल-टाइम ईंधन कीमत अपडेट और मशीन में खराबी का पूर्वानुमान।
- ओमनीचैनल अनुभव – सभी लोकेशन पर एक जैसा डिजिटल और कस्टमर सर्विस अनुभव।
- सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर – बिजली बचाने वाले सिस्टम और रिन्यूएबल एनर्जी का उपयोग, जिससे प्रदूषण कम होगा।
- स्मार्ट डीलर सपोर्ट – AI से डीलरों के लिए तेज और आसान ऑपरेशन, बेहतर कस्टमर सर्विस।
सिर्फ पेट्रोल पंप नहीं, एक सुविधाजनक ठिकाना
नोएडा के पहले स्टेशन में रोजमर्रा का सामान, खाने-पीने की चीजें और गाड़ियों के एक्सेसरीज़ भी उपलब्ध होंगी। आने वाले समय में देशभर में ऐसे स्टेशन खोलकर HMEL ईंधन, ऊर्जा और ऑटोमोबाइल सेक्टर में नई पहचान बनाना चाहता है।
कंपनी की योजना
- अगले 12 महीनों में देशभर में कई AI-पावर्ड एनर्जी स्टेशन खोलना।
- फ्यूल, EV चार्जिंग, CNG, फ्री नाइट्रोजन और शॉपिंग का एक ही स्थान पर अनुभव।
- उन लोगों को बिजनेस अवसर देना जिनके पास खाली जमीन है।
HMEL के बारे में
HPCL-मित्तल एनर्जी लिमिटेड हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और मित्तल एनर्जी इन्वेस्टमेंट Pte. Ltd. (लक्ष्मी एन मित्तल ग्रुप) का जॉइंट वेंचर है। कंपनी बठिंडा में गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी का संचालन करती है, जिसकी क्षमता 11.3 MMTPA कच्चे तेल को रिफाइन करने की है। इसके अलावा, HMEL के पास पॉलीइथिलीन, पॉलीप्रोपाइलीन उत्पादन और गुजरात से पंजाब तक 1017 किमी लंबी पाइपलाइन का नेटवर्क भी है।



