पुलिस अधीक्षक गरियाबंद की नयी पहल थानों में आगंतुकों के लिए “छईंया” का शुरूआत

ग्रामीण अंचल से आए लोगों के लिए सुविधा जनक जगह एवं शीतल पेयजल  की होगी व्यवस्था ।

थाने में बच्चों एवं महिलाओं को सहज रखने की जा रही व्यवस्था । कोरोना काल में थाने में आए लोगों के बीच बनी रहेगी सोशल डिस्टेंसिंग।

प्रतीकात्मक फ़ाइल फोटो

गरियाबंद : गरियाबंद पुलिस की अनोखी सोच दूरस्थ क्षेत्र से आए फरियादियों के लिए आरामदायक एवं शीतल पे जल की सुविधा के साथ “छईंया’’ बैठक की व्यवस्था किया गया है। दूर से आये फरयादी/आमजन आपने परिवार एवं साथियों के साथ विश्राम कर सकते है।

प्रायः देखा गया है कि थाने के अंदर छोटे बच्चे एवं महिला प्रवेश करने के लिए असहज महसूस करते है और थाने के बाहर भी बैठ जाते है। इनकी सुविधा के लिए छईया बैठक की सुविधा दिया गया है। जिससे वह धूप, बरसात, ठंडी से बच सके और थाने में सहज महसूस करे।

इस कोराना काल में हर व्यक्ति चाहे वह व्यक्तिगत जगह हो या सार्वजनिक जगह हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिर्वाय है। उसी प्रकार थाने में जब फरियादी/अमजन आते है तो थाने में अधिक भीड होने लगता है। जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा हो जाता है। कोरोना से बचाव एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए “छईंया’’ बैठक का सुविधा मुहैया कराया जा रहा है। हर थानों में ”छईंया’’ बैठक की सुविधा होने पर अनावश्यक रूप से लोग थाने में नही बैठेगें और जो थाने में भीड़-भाड़ की स्थिति रहती है। उसे कम करने के लिए हर थाने में ’’छईया’’ बैठक की व्यस्था किया गया है।

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल का अमजन से विनम्र अपील इस ”छईंया’’ बैठक सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाये। थाने में आये फरियादी/आमजन इधर-उधर न भटके गर्मी, बरसात से बचने के लिए इस का उपयोग करें।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »